आईपीएल 2025 में मंगलवार (1 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टक्कर होगी। दोनों टीमों के बीच सीजन का 13वां मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। LSG ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीती हुई बाजी हारने के बाद अच्छी वापसी की है। ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को उसके घर में घुसकर 5 विकेट से धो दिया। 

 

दूसरी ओर PBKS ने आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में जबरदस्त फॉर्म दिखाई। कप्तान श्रेयस अय्यर की नाबाद 97 रन की पारी की बदौलत पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 11 रन से हराकर सीजन का विजयी आगाज किया। अब PBKS 5 दिन के आराम के बाद इसी लय को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी।

 

यह भी पढ़ें: '10 ओवर बैटिंग नहीं कर सकते धोनी...', CSK के कोच ने बता दी वजह

 

LSG का पलड़ा भारी लेकिन PBKS को रोकना आसान नहीं 

 

आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स की अब तक 4 बार भिड़ंत हुई है, जिसमें LSG ने अपना दबदबा बनाया हुआ है। उन्होंने PBKS को 3 बार हराया है। पंजाब किंग्स ने LSG के खिलाफ इकलौती जीत इकाना में ही दर्ज की थी। ऐसे में उनका मनोबल बढ़ा हुआ होगा। मिचेल मार्श और निकोलस पूरन को जवाब देने के लिए PBKS के पास श्रेयस, प्रियांश आर्या, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस जैसे बिग हिटर्स हैं।

 

PBKS vs LSG हेड टू हेड रिकॉर्ड 

  • मैच खेले - 4
  • LSG जीती - 3
  • PBKS जीती - 1 

यह भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स ने खोला जीत का खाता, धोनी नहीं कर पाए फिनिश

 

अर्शदीप और यानसन लेंगे LSG के टॉप ऑर्डर का टेस्ट

 

LSG के दोनों मुकाबलों में उसके टॉप ऑर्डर ने अहम भूमिका निभाई है। मार्श और पूरन उनकी बल्लेबाजी युनिट की जान हैं। फॉर्म में चल रहे अर्शदीप सिंह और मार्को यानसन शुरुआती ओवरों में उनकी कड़ी परीक्षा ले सकते हैं। इकाना स्टेडियम की पिच पर टर्न देखने को मिलता है। ऐसे में युजवेंद्र चहल भी घातक साबित हो सकते हैं। 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI: 

 

पंजाब किंग्स - प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, सुर्यांश शेडगे, मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल 

 

इम्पैक्ट प्लेयर - विजयकुमार वैशाख

 

लखनऊ सुपर जायंट्स - मिचेल मार्श, एडन मारक्रम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, आवेश खान

 

इम्पैक्ट प्लेयर - दिग्वेश राठी