आईपीएल 2025 में आज पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चंडीगढ़ में मैच खेला जा रहा है। पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 219 रन बनाए। पंजाब ने चेन्नई सुपर किंग्स को 220 रनों का लक्ष्य दिया है। पंजाब को शुरुआती झटके मिले और प्रभसिमरन सिंह दो बॉल पर 0 और कप्तान श्रेयर अय्यर 7 बॉल पर 9 रन बनाकर आउट हो गए जल्दी आउट हो गए।
मगर, ओपनर प्रियांश आर्य ने धुआंधार पारी खेलकर पंजाब किंग्स पंजाब को संभाल लिया। प्रियांश ने 42 बॉल पर 9 छक्के और 7 चौक्कों की मदद से 103 रन ठोंक डाले। उन्होंने महज 39 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा। उनके बल्ले से मौजूदा सत्र का दूसरा शतक निकला है। उन्हें नूर अहमद ने विजय शंकर के हाथों कैच आउट कराया।
कमाल नहीं कर सके पंजाब के कई खिलाड़ी
प्रियांश की पारी की वजह से पंजाब ने 13 ओवरों में ही 150 का आंकड़ा पार कर लिया। प्रियांश आर्य के आउट होने के बाद मार्कस स्टोइनिस, नेहाल वढेरा और ग्लेन मैक्सवेल में से कोई भी प्लेयर नहीं चल पाया और जल्दी ही पवेलियन लौट गए।
शशांक और मार्को यान्सेन की शानदार पार्टनरशिप
तोबड़तोड़ पारियां खेलने के लिए मशहूर शशांक सिंह ने मार्को यान्सेन के साथ शानदार पार्टनरशिप की। शशांक सिंह ने अपनी टीम के लिए अहम योगदान देते हुए 36 गेंदो पर 52 रन बनाए, तो वहीं मार्को यान्सेन ने 19 बॉल पर 34 रनों की पारी खेली।
चेन्नई की तरफ से खलील अहमद और अश्विन ने 2-2 विकेट लिए। जबकि, मुकेश चौधरी और नूर अहमद ने एक-एक विकेट लिए।