आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (MI) अब तक बेरंग दिखी है। 5 बार की चैंपियन टीम ने पिछले 4 सीजन से चले आ रहे शुरुआती दो मुकाबले गंवाने के सिलसिले को बरकरार रखा है। पहले मैच में उसे चेन्नई सुपर किंग्स ने मात दी तो दूसरे मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने हार थमाई थी। अब मुंबई इंडियंस सोमवार (31) को अपने होम ग्राउंड पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ सीजन की पहली जीत की तलाश में उतरेगी।

 

KKR की सीजन की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। आईपीएल 2025 के ओपनिंग मैच में डिफेंडिंग चैंपियन टीम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने करारी शिकस्त दी थी। केकेआर ने इसके बाद वापसी करते हुए राजस्थान रॉयल्स को हराकर जीत का स्वाद चखा। कप्तान अजिंक्य रहाणे इसी मोमेंटम को बरकरार रखना चाहेंगे।

 

यह भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स ने खोला जीत का खाता, धोनी नहीं कर पाए फिनिश

 

वानखेड़े में फिर बाजी मारेगी केकेआर?

 

कोलकाता नाइटर राइडर्स का वानखेड़े स्टेडियम में रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। इस मैदान पर मुंबई इंडियंस ने केकेआर को 9 बार हार का सामना करना पड़ा है। वहीं केकेआर सिर्फ दो मैचों में MI के खिलाफ जीत दर्ज कर सकी है। केकेआर ने पिछले सीजन वानखेड़े में मुंबई इंडियंस को 12 साल के लंबे अंतराल के बाद हराया था। उसकी नजरें इसी कारनामे को दोहराने पर होगी। सुनील नारायण की वापसी से केकेआर को मजबूती मिली है। सुनील नारायण तबीयत खराब होने के चलते पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे।

 

यह भी पढ़ें: रियान पराग ने लपका हैरतअंगेज कैच, शिवम दुबे को नहीं हुआ यकीन

 

IPL में MI vs KKR हेड टू हेड रिकॉर्ड:

  • मैच खेले - 34
  • MI जीता - 23
  • KKR जीता - 11 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI:

 

मुंबई इंडियंस - रोहित शर्मा, रायन रिकलन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), रॉबिन मिंज, नमन धीर, दीपक चाहर, मिचेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर

 

इम्पैक्ट प्लेयर - रीस टॉप्ली

 

कोलकाता नाइट राइडर्स - क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा

 

इम्पैक्ट प्लेयर - वैभव अरोड़ा