आज आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है। इस मैच में खेल रहीं दोनों टीमों के लिए मैच जीतना जरूरी है। पांच बार के चैंपियन मुंबई ने अभी तक चार मैच खेले हैं, जिसमें से वह तीन मैच हार गई है। टीम के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी ये है कि स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हो गई है।

 

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने बताया कि उन्होंने एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। आरसीबी ने 20 ओवर में 221 रन बनाए। मुंबई की टीम को जीत के लिए 222 रन बनाने होंगे।

 

कोहली ने 42 पर 67 रन ठोंके


आरसीबी की पारी शुरूआत विराट कोहली और फिल सॉल्ट ने की। साल्ट जल्द ही 4 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन कोहली ने शानदार वापसी कतते हुए पारी को संभाल लिया। उन्होंने 42 बॉल पर 67 रन बनाकर आउट हुए। साल्ट के आउट होने के बाद खेलने आए देवदत्त पडिक्कल ने 22 गेंदो पर धूआंधार 37 रनों की पारी खेलकर आउट हुए।

 

 

इसके बाद रजत पाटीदार ने 32 गेदों पर 64 रनों की पारी खेली। जीतेश शर्मा ने 19 गेंदों पर 40 रन ठोंके।


मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11

 

हार्दिक पांड्या (कप्तान), विल जैक्स, रेयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट। इम्पैक्ट प्लेयर: तिलक वर्मा।

 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग 11

 

रजत पाटीदार (कप्तान), फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल। इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा।