आईपीएल 2025 के 34वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) आमने-सामने है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बारिश के चलते टॉस ढाई घंटे की देरी से रात 9:30 बजे हुआ। PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 14-14 ओवर के मैच में आरसीबी पहले बैटिंग करते नजर आएगी। 

 

पंजाब किंग्स दो बदलाव के साथ उतरी है। ग्लेन मैक्सवेल को प्लेइंग-XI से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। उनकी जगह मार्कस स्टोइनिस टीम में आए हैं। स्टोइनिस पिछले मैच में बाहर बैठे थे। वहीं हरप्रीत बराड़ को भी मौका मिला है। प्रभसिमरन सिंह रन चेज के दौरान इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे। विकेटकीपिंग की जिम्मदेरी जोश इंग्लिस संभालेंगे। आरसीबी ने अपनी प्लेइंग-XI कोई बदलाव नहीं किया है।

 

यह भी पढ़ें: बीच IPL में SRH ने ऐसा क्या किया कि RCB ने हाई कोर्ट में केस कर दिया?

 

4 ओवर का पावरप्ले

 

बारिश के कारण प्रति पारी 6 ओवर की कटौती की गई है। पावरप्ले 6 ओवर का नहीं बल्कि 4 ओवर का होगा। 4 गेंदबाज अधिकतम 3-3 ओवर डाल सकते हैं। बारिश के बाद स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद है। इसीलिए पंजाब किंग्स एक अतिरिक्त स्पिनर को खिलाने का फैसला किया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ओवर्स में कटौती के बाद एक कम बल्लेबाज के साथ उतरी है।

 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - विराट कोहली, फिल सॉल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा

 

इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प - देवदत्त पडिक्कल, रसिख सलाम डार, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह

 

पंजाब किंग्स - प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसन, हरप्रीत बराड़, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट

 

इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प - प्रभसिमरन सिंह, विजयकुमार वैशाख, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, प्रवीण दुबे