कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने भी घरेलू मैदान पर मिली हार का दोषी पिच और क्यूरेटर को ठहराया है। RCB के मेंटॉर दिनेश कार्तिक ने 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ करारी शिकस्त के बाद क्यूरेटर पर नाराजगी जताई और कहा कि मैनेजमेंट जल्द ही उनसे बात करेगा। कार्तिक का मानना है कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बल्लेबाजों की मददगार पिच की मांग करने के बावजूद क्यूरेटर ने अनदेखी की है।

 

आरसीबी के बल्लेबाज आईपीएल 2025 में घरेलू मैदान पर पिच धीमी होने के कारण अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ आरसीबी 8 विकेट पर 169 रन ही बना पाई। दिल्ली कैपिटल्स के सामने उनकी हालत और भी खराब थी। टिम डेविड ने आखिरी 2 ओवर में 36 रन बटोरकर उन्हें 163 के स्कोर तक पहुंचाया। कार्तिक ने कहा है कि उनकी टीम को घरेलू परिस्थितियों का लाभ मिलना चाहिए था। यहां की पिच पर अमूमन बड़े स्कोर बनते रहे हैं। 

 

यह भी पढ़ें: अब युवा खिलाड़ियों पर दांव लगाएगी CSK? ये 2 प्लेयर कर सकते हैं डेब्यू

 

चिन्नास्वामी में बल्लेबाजी आसान नहीं


दिनेश कार्तिक ने डीसी के खिलाफ मैच के बाद कहा, 'पहले दो मैच में हमने अच्छी पिच तैयार करने के लिए कहा था लेकिन हमें इस तरह की पिच मिली जिस पर बल्लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण था। इसलिए हमने परिस्थितियों के अनुसार अपना बेस्ट प्रयास किया लेकिन हमें उनसे (क्यूरेटर) बात करनी होगी। हमें पूरा भरोसा है कि वह अपना काम अच्छी तरह से करेंगे।' 

 

उन्होंने आगे कहा, 'निश्चित तौर पर यहां ऐसी पिच नहीं थी जिसे बल्लेबाजों को खास मदद मिल रही हो। यह चुनौतीपूर्ण पिच थी। अभी तक यहां खेले गए दोनों मैच में हमें एक जैसी पिच ही मिली है।' कार्तिक ने कहा कि टी20 क्रिकेट जिस तरह का है, उसमें जितने ज्यादा रन बनेंगे, ब्रॉडकास्टर और फैंस के लिए उतना ही बेहतर होगा। उनका मानना है कि फैंस चौके-छक्के देखना पसंद करते हैं।

 

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने रच दिया इतिहास, IPL में बनाया यह महारिकॉर्ड

 

स्ट्राइक रोटेट करना भी मुश्किल

 

भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि वे मैच में किसी विशेष पैटर्न का पालन करने की कोशिश नहीं करते हैं, लेकिन चिन्नास्वामी जैसी पिचों के कारण बल्लेबाजों के लिए स्ट्राइक रोटेट करना भी मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा, 'प्रत्येक पिच पर हम यह समझने की कोशिश करेंगे कि इस पर खेलने का सही तरीका क्या है। मुझे नहीं लगता है कि हमने इसके लिए कोई विशेष खाका तैयार किया है। पिच को समझना और उससे तालमेल बिठाना महत्वपूर्ण होता है।'

 

कार्तिक ने कहा, 'लेकिन इस तरह की पिच पर कभी स्ट्राइक रोटेट करना मुश्किल हो जाता है और बड़े शॉट खेलना भी आसान नहीं होता। लेकिन आखिर में यह टी20 है। आपको कुछ शॉट खेलने ही होंगे और इस प्रक्रिया में आपका विकेट भी जा सकता है।'