इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन यानी IPL 2025 के शेड्यूल का इंतजार खत्म हो गया है। BCCI ने रविवार (16 फरवरी) को सभी मैच के वेन्यू और तारीखों की घोषणा की। पहला मैच 22 मार्च को ईडन गार्डंस में में खेला जाएगा, जिसमें डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने होंगी। आईपीएल 2025 का फाइनल 25 मई को होगा। इस मुकाबले की मेजबानी भी ईडन गार्डंस ही करेगा।

 

आईपीएल 2025 में कुल 74 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट 65 दिनों तक चलेगा। 13 वेन्यू मिलकर सभी मैचों को होस्ट करेंगे। हैदराबाद में प्लेऑफ के दो मुकाबले खेले जाएंगे। हैदराबाद का राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम 20 मई को एलिमिनेटर और इसके अगले दिन क्वालिफायर 1 की मेजबानी करेगा। वहीं 23 मई को क्वालिफायर 2 ईंडन गार्डंस में आयोजित होगा।

 

 

दूसरे दिन ही डबल हेडर

 

आईपीएल 2025 के दूसरे दिन यानी 23 मार्च को 4 टीमें मैदान पर उतरेंगी। पिछले साल की फाइनलिस्ट सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने होम ग्राउंड पर राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी। यह मैच दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। दिन के दूसरे मुकाबले में आईपीएल इतिहास की दो सफल टीमों चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टक्कर होगी। यह ब्लॉकबॉस्टर मुकाबला चेपॉक में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

 

IPL 2025 शेड्यूल की खास बातें

  • राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस तीन-तीन दोपहर के मैच खेलेंगे। बाकी टीमें दो-दो दोपहर के मैच खेलेंगी।
  • गुवाहाटी में आईपीएल 2025 के 3 मैच जबकि विशाखापट्टनम और धर्मशाला में 2-2 मैच खेले जाएंगे।
  • RCB, मुंबई, पंजाब किंग्स और LSG अपना पहला मैच घर के बाहर खेलेगी।
  • मुंबई और RCB से दो-दो बार भिड़ेगी CSK
  • RCB अपने आखिरी 6 मैचों में से 4 घर में खेलेगी।