आईपीएल 2025 के 50वें मुकाबले में आज गुजरात टाइटंस (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) आमने-सामने है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यानी गुजरात टाइटंस अपने घर में पहले बैटिंग करती नजर आएगी।
GT इस अहम मुकाबले में एक बदलाव के साथ उतरी है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में 1 ओवर में 30 रन लुटाने वाले करीम जनत को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। उनकी जगह साउथ अफ्रीकी ऑलराउडंर गेराल्ड कोएट्जी टीम में आए हैं। कोएट्जी इस सीजन का पहला मैच खेलने उतरे हैं। शरफेन रदफोर्ड प्लेइंग-XI का हिस्सा नहीं हैं। अगर गुजरात टाइटंस की पारी बिखरती है तो वह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: IPL खिलाड़ी शिवालिक शर्मा पर रेप का आरोप, राजस्थान में मामला दर्ज
SRH को हर हाल में जीत जरूरी
सनराइजर्स हैदराबाद पॉइंट्स टेबल में फिलहाल 9वें नंबर पर है। उसे 9 में से 3 ही मैच में जीत मिली है। SRH को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत से कम कुछ भी मंजूर नहीं होगा। पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम को टॉप-4 में फिनिश करने के लिए बचे हुए सभी 5 मैच जीतने होंगे।
GT ने पिछले 4 में से 2 मैच गंवाए
गुजरात टाइटंस को पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने बुरी तरह से हराया था। जयपुर में टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी GT ने 4 विकेट के नुकसान पर 209 रन का टोटल खड़ा किया था, जिसे राजस्थान रॉयल्स ने 15.5 ओवर में ही चेज कर लिया। गुजरात टाइटंस की यह पिछले 4 मैचों में दूसरी हार रही। कप्तान शुभमन गिल चाहेंगे कि उनकी टीम प्लेऑफ के करीब पहुंचकर अब कोई गलती नहीं करे। अगर आज GT जीत दर्ज करती है तो पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी।
यह भी पढ़ें: ऑक्शन टेबल पर ही हार गई थी CSK, फिसड्डी खिलाड़ियों पर लुटाया पैसा!
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
गुजरात टाइटंस - साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, गेराल्ड कोएट्जी, राशिद खान, साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
इम्पैक्ट प्लेयर लिस्ट - ईशांत शर्मा, अरशद खान, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, शरफेन रदरफोर्ड
सनराइजर्स हैदराबाद - अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, नीतीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी
इम्पैक्ट प्लेयर लिस्ट - ट्रेविस हेड, अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर