आईपीएल 2025 की तारीखें सामने गई हैं। आगामी सीजन का आगाज 14 मार्च से होगा। वहीं फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा। आईपीएल ने अभूतपूर्व कदम उठाते हुए अगले तीन सीजन की तारीखें जारी की हैं। 2026 सीजन 15 मार्च से 31 मई के बीच खेला जाएगा, जबकि 2027 सीजन 14 मार्च से 30 मई के बीच आयोजित होगा। ईसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, आईपीएल ने इसकी जानकारी सभी टीमों को ईमेल के जरिए दी है।

 

आईपीएल की सभी 10 फ्रैंचाइजियों को ड्राफ्ट शेड्यूल भेजा गया है, लेकिन संभावना है कि ये अंतिम तारीखें होंगी। 2025 सीजन में कुल 74 मैच खेले जाएंगे। इतने ही मैच पिछले तीन साल से प्रत्येक सीजन में खेले जा रहे हैं। साल 2022 में 2023-27 साइकल के मीडिया राइट्स बेचने के समय आईपीएल ने कहा था कि 2023 और 2024 सीजन में 74-74 मैच होंगे, जबकि 2025 और 2026 सीजन में 84-84 मैच खेले जाएंगे। वहीं डील के फाइनल ईयर यानी 2027 सीजन में 94 मैच भी खेले जा सकते हैं।

 

आईपीएल ने सभी टीमों को भेजे गए ईमेल में विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता के बारे में भी बताया है। फुल मेंबर्स देशों के बोर्ड्स ने अगले तीनों सीजन के लिए अपने खिलाड़ियों की उपलब्धतता पर सहमति दे दी है।

 

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड (CA) ने अपने घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेटरों दोनों को आईपीएल 2025 में हिस्सा लेने के लिए मंजूरी दी है। भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले 2026 टी20 वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान जाएगी। ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने खुलासा किया है कि यह सीरीज हर हाल में 18 मार्च से पहले समाप्त हो जाएगी और उनके खिलाड़ी आईपीएल के लिए उपलब्ध रहेंगे। मार्च 2027 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एक टेस्ट मैच खेला जाएगा, जो इस फॉर्मेट के 150 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित होगा। इस मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा बनेंगे।

 

इंग्लैंड एव वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 18 सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों की लिस्ट दी है, जो आईपीएल के अगले तीन सीजन के लिए पूरी तरह से उपलब्ध रहेंगे। इस लिस्ट में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स का नाम नहीं है। स्टोक्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम नहीं दिया है। ECB ने ये भी बताया है कि 2025-27 के बीच कुछ खिलाड़ी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होंगे, लेकिन जब उन्हें फिर से कॉन्ट्रैक्ट दिया जाएगा, तो वे आईपीएल में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

 

साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, जिम्बाब्वे के खिलाड़ी आईपीएल के अगले तीन सीजन के लिए पूरी तरह से उपलब्ध रहेंगे। वहीं श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने 2025 सीजन के लिए अपने खिलाड़ियों की पूरी तरह से उपलब्धता पर अपनी सहमति दी है। 2026 और 2027 से पहले रिटेन किए गए श्रीलंकाई खिलाड़ी फिर से उपलब्ध रहेंगे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 13 खिलाड़ियों का नाम भेजा है। उन्होंने 3 साल की अवधि के दौरान प्रत्येक खिलाड़ी के लिए अलग-अलग उपलब्धता की मंजूरी दी है।