इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो चुका है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से शिकस्त देकर शानदार शुरुआत की। अब आईपीएल 2025 के दूसरे मुकाबले में पिछले सीजन की रनर-अप सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम मैदान पर उतरेगी। हैदराबाद के सामने राजस्थान रॉयल्स की चुनौती होगी। पैट कमिंस ब्रिगेड ने आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालिफायर में राजस्थान को ही हराकर खिताबी मुकाबले का टिकट कटाया था।

 

रियान पराग के हाथ में होगी कमान

 

राजस्थान रॉयल्स के शुरुआती 3 मैचों में रियान पराग कप्तानी करेंगे। रेगुलर कप्तान संजू सैमसन बतौर बल्लेबाज खेलते नजर आएंगे। रियान पराग के सामने आज (रविवार) हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाजों को रोकने की बड़ी चुनौती होगी। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन छक्कों की बरसात कर सकते हैं। उभरते ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी भी बड़े हिट्स लगाने में माहिर हैं। देखना होगा कि पराग उन्हें रोकने के लिए क्या रणनीति अपनाते हैं।

 

यह भी पढ़ें: इरफान पठान IPL 2025 के कॉमेंट्री पैनल से क्यों किए गए बाहर? ये है वजह

 

 

राजस्थान के पास भी धाकड़ बल्लेबाज

 

हैदराबाद की तरह राजस्थान की भी बल्लेबाजी क्रम बेहद खतरनाक नजर आ रही है। यशस्वी जायसवाल के साथ संजू सैमसन ओपनिंग करेंगे। नीतीश राणा और रियान पराग के ऊपर मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी होगी। ध्रुव जुरेल और शिमरॉन हेटमायर फिनिशर का रोल निभाएंगे। जोफ्रा आर्चर फिर से राजस्थान की टीम में वापसी कर रहे हैं। वह संदीप शर्मा के साथ मिलकर हैदराबाद के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने कोशिश करेंगे। श्रीलंकाई स्पिन जोड़ी वानिंदु हसरंगा और महीश थीक्षणा के लिए आर अश्विन और युजवेंद्र चहल की जगह भरना आसान नहीं होगा।

 

यह भी पढ़ें: 5 गुमनाम चेहरे जो आईपीएल में बिखेरेंगे चमक

 

 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI:


हैदराबाद - ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, राहुल चाहर, मोहम्मद शमी

 

इम्पैक्ट प्लेयर - एडम ज़म्पा

 

राजस्थान - यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, शुभम दुबे, जोफ्रा आर्चर, महीश थीक्षणा, संदीप शर्मा

 

इम्पैक्ट प्लेयर - आकाश मधवाल/तुषार देशपांडे