भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल 2025 के भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। गुरुवार (8 मई) की रात पाकिस्तान के मिसाइल और ड्रोन हमलों को भारत ने विफल कर दिया लेकिन सीमा से लगे कई प्रमुख शहरों में ब्लैकआउट देखा गया, जिसका असर आईपीएल 2025 पर भी पड़ा। धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा मुकाबला बीच में रद्द कर दिया गया।
धर्मशाला से 90 किलोमीटर दूर पठानकोट में पाकिस्तान ने हवाई हमले किए थे। ऐसे में खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा को देखते हुए धर्मशाला में स्टेडिया की लाइट्स बुझा दी गईं और मुकाबले को आगे बढ़ाने का फैसला नहीं किया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मुकाबले को रद्द करने के बाद BCCI ने इमरजेंसी बैठक की। बीसीसीआई आज (शुक्रवार) आईपीएल 2025 पर आखिरी निर्णय लेगा। पाकिस्तान के साथ तनाव और देशवासियों की भावनाओं को देखते हुए माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 को स्थगित किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: भारत के हमले से खौफ में पाकिस्तान? PSL मैच किया कैंसिल
विदेशी खिलाड़ी परेशान
भारत-पाकिस्तान के बीच जंग की स्थिति को देखते हुए विदेशी खिलाड़ी घर लौटना चाहते हैं। धर्मशाला में अचानक मैच रद्द होने के बाद एक खिलाड़ी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई थी। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी पंजाब किंग्स की टीम बस में बैठ गए थे। विदेशी खिलाड़ी काफ परेशान नजर आए। धर्मशाला एयरपोर्ट बंद होने के चलते खिलाड़ियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाने की खबर है।
बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा है कि हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं और उसके अनुसार ही फैसला लेंगे। उन्होंने PBKS बनाम DC मैच को लेकर कहा, 'सब कुछ ध्यान में रखते हुए हमने यह मैच रद्द करने का फैसला किया है। अभी हालात ठीक नहीं हैं, इसीलिए हमने 8 मई का मैच रद्द किया है। पड़ोसी देश हालात को खराब करने की कोशिश कर रहा है। खिलाड़ियों, दर्शकों और सहयोगी स्टाफ की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। हम वह सब करेंगे जो राष्ट्र के सर्वोत्तम हित में होगा। हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं और उसके अनुसार ही फैसला ही लेंगे।'
यह भी पढ़ें: भारत-पाक टेंशन के बीच धर्मशाला से अहमदाबाद शिफ्ट हुआ IPL मैच
सरकार का आदेश मिलते ही लिया जाएगा फैसला
आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमन ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बताया कि सरकार से निर्देश मिलने के बाद टूर्नामेंट पर फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘हम अभी स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। यह एक बदलती हुई स्थिति है। हमें सरकार से कोई निर्देश नहीं मिला है। जाहिर है कि सभी लॉजिस्टिक्स को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाएगा।'
लखनऊ में आज होने वाले आईपीएल मैच के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'हां, यह फिलहाल होगा, लेकिन निश्चित रूप से स्थितियां बदल रही हैं और सभी स्टेकहोल्डर्स के सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखते हुए कोई भी फैसला लिया जाएगा।'