इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने आईपीएल 2025 से अपना नाम वापस ले लिया है। 26 साल के ब्रूक ने सोमवार सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर कर इसकी जानकारी दी। ब्रूक को पिछले साल नवंबर में हुए मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ रुपए में खरीदा था लेकिन उन्होंने फ्रेंचाइजी के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर लिया है।

 

आईपीएल से हटने के कारण ब्रूक पर दो साल का बैन लग सकता है। आईपीएल के नए नियम के अनुसार, अगर कोई विदेशी खिलाड़ी ऑक्शन में बिकने के बाद टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेता है तो उसे दो आईपीएल सीजन का बैन झेलना पड़ेगा। अनफिट होने की स्थिति में खिलाड़ी के आईपीएल से बाहर रहने पर कोई पाबंदी नहीं है। ब्रूक फिट हैं इसलिए उन पर बैन का खतरा है।

 

यह भी पढ़ें: IPL में शराब-तंबाकू के प्रचार पर लगे रोक, हेल्थ मिनिस्ट्री का फरमान

 

ब्रूक ने मांगी मांफी

 

हैरी ब्रूक ने लगातार दूसरे सीजन आईपीएल से हटने का फैसला किया है। आईपीएल 2024 के लिए उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 4 करोड़ रुपए में खरीदा था। तब ब्रूक ने अपनी दादी के निधन के कारण खुद को अनुपलब्ध बताया। इस बार सीजन शुरू होने से ठीक पहले आईपीएल से अपना नाम वापस लेने पर ब्रूक ने दिल्ली कैपिटल्स और उसके फैंस से माफी मांगी है। 

 

ब्रूक ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मैंने आईपीएल के अगले सीजन से हटने का बहुत मुश्किल फैसला किया है। मैं दिल्ली कैपिटल्स और उनके समर्थकों से बिना शर्त माफी मांगता हूं।'

 

उन्होंने आगे कहा, 'जिन लोगों पर मैं भरोसा करता हूं, उनके गाइडेंस में मैंने इस फैसले पर गंभीरता से विचार करने के लिए समय लिया है। यह इंग्लैंड क्रिकेट के लिए काफी महत्वपूर्ण समय है और मैं आगामी सीरीज की तैयारी के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध होना चाहता हूं। इसके लिए मुझे अपने अब तक के करियर के सबसे व्यस्त दौर के बाद तरोताजा होने के लिए समय चाहिए।'

 

यह भी पढ़ें: PCB ने शुरू किया नया बखेड़ा, ICC से करेगा इस बात की शिकायत

 

देश पहली प्राथमिकता

 

ब्रूक ने कहा, 'मैं जानता हूं कि हर कोई इसे नहीं समझेगा और मैं उनसे इसकी उम्मीद भी नहीं करता लेकिन मुझे वही करना है जो लगता है कि सही है और अपने देश के लिए खेलना मेरी प्राथमिकता है और मेरा पूरा ध्यान इसी पर रहेगा।'

 

हैरी ब्रूक के फैसले की क्या हो सकती है वजह?

 

इंग्लैंड के उप-कप्तान हैरी ब्रूक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में फ्लॉप रहे थे। उन्होंने 3 मैचों सिर्फ 47 रन बनाए थे। इंग्लैंड की टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। इसके बाद जोस बटलर ने टी20 और वनडे टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। ब्रूक इंग्लैंड की व्हाइट बॉल टीम के कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं।

 

आईपीएल के बाद इंग्लैंड टीम का काफी व्यस्त कार्यक्रम है। उन्हें जून में वेस्टइंडीज के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज खेलनी है। इसके ठीक बाद वे भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड को साउथ अफ्रीका और आयरलैंड से भी भिड़ना है। इस तरह का टाइट शेड्यूल ब्रूक के आईपीएल से नाम वापस लेने का कारण हो सकता है।

 

कम कीमत तो कारण नहीं?

 

हैरी ब्रूक आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेले थे। फ्रेंचाइजी ने उन्हें 16 करोड़ रुपए की भारी भरकम राशि में खरीदा था। हालांकि ब्रूक का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहने के बाद हैदराबाद ने उन्हें रिलीज कर दिया था। इसके बाद से आईपीएल ऑक्शन में ब्रूक की बोली 4 करोड़ और 6.25 करोड़ रुपए तक ही गई है। ब्रूक के फैसले का कारण यह भी हो सकता है कि उन्हें मन मुताबिक कीमत नहीं मिला। अतीत में देखा गया है कि ऑक्शन में छोटी बोली लगने पर कई विदेशी खिलाड़ियों ने आईपीएल से हटने का फैसला किया है।