इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन के लिए होने वाले प्लेयर ऑक्शन को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। खिलाड़ियों की बोली 16 दिसंबर को अबू धाबी में लगेगी, जिसमें अब ज्यादा दिन नहीं बचा है। ऑक्शन में 237.55 करोड़ रुपये दांव पर हैं। यानी सभी 10 टीमों के पर्स में इतने रुपये शेष हैं। इस रकम को फ्रेंचाइजियां 77 खिलाड़ियों पर खर्च करेंगी। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन की सबसे ज्यादा चर्चा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह सबसे महंगे रहेंगे। इसके अलावा वेंकटेश अय्यर और रवि बिश्नोई जैसे भारतीय खिलाड़ियों पर भी बड़ी करोड़ों की बारिश हो सकती है। वहीं कुछ कम गुमनाम भारतीय खिलाड़ी भी हैं, जो रातोंरात अमीर बन सकते हैं।
प्रशांत वीर
उत्तर प्रदेश के उभरते सितारे प्रशांत वीर ऑक्शन में बड़ी रकम हासिल कर सकते हैं। 21 साल के इस ऑलराउंडर पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की नजरें होंगी। प्रशांत ने हाल ही में चेन्नई स्थित CSK एकेडमी में ट्रायल दिया है। CSK उन्हें रवींद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट के रूप में अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी। वह जडेजा की तरह ही लेफ्ट हैंडर हैं और 9 टी20 मैचों में 12 विकेट झटक चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने 167.16 के स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाए हैं। प्रशांत ने यूपी टी20 लीग में शानदार प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोरी थीं।
यह भी पढ़ें: वे 5 अनकैप्ड भारतीय तेज गेंदबाज, जो IPL ऑक्शन में कर सकते हैं छप्परफाड़ कमाई
तुषार रहेजा
तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज तुषार रहेजा भी महंगे रह सकते हैं। उन्होंने हाल ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2025 में 7 मैचों में 164 के स्ट्राइक रेट से 151 रन बटोरे थे। तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में भी वह अपने टैलेंट का लोहा मनवा चुके हैं। तुषार पिछले TNPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उनका स्ट्राइक रेट 185 का रहा था। उनकी विध्वंसक बल्लेबाजी बड़ी बोली को आकर्षित करने वाली है।
कार्तिक शर्मा
राजस्थान के विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक शर्मा में वो खूबियां हैं, जो IPL फ्रेंचाइजियां किसी घरेलू टैलेंट में ढूंढती हैं। कार्तिक विकेटकीपिंग के अलावा फिनिशर की भी भूमिका निभाने में माहिर हैं। उन्होंने राजस्थान के लिए मौजूदा SMAT सीजन में 5 मैचों में 133 रन बटोरे हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 160 के ऊपर रहा है। 19 साल के कार्तिक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 3 और लिस्ट-ए में 2 शतक जड़ चुके हैं। लिस्ट-ए में उनका औसत 55.62 का है। वहीं उनके टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने इस फॉर्मेट में अब तक 12 मैचों में 162.92 के स्ट्राइक रेट से 334 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: कितनी भी चालाकी कर लें कैमरन ग्रीन, मिलेंगे तो 18 करोड़ ही!
यश राज पुनिया
लेग स्पिनर यश राज पुनिया IPL 2026 ऑक्शन में अनकैप्ड स्पिनरों के पहले सेट में हैं। कर्नाटक के इस 19 साल के खिलाड़ी ने अभी तक अपने राज्य के लिए घरेलू क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन वह महाराजा KSCA टी20 ट्रॉफी में अपना टैलेंट दिखा चुके हैं। यश राज ने कर्नाटक की इस टी20 लीग के पिछले सीजन में उन्होंने 10 मैचों में 23 विकेट झटके थे। राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के पास स्पिनरों की कमी है। ये दो फ्रेंचाइजियां यश राज को टारगेट कर सकती हैं।
मुकुल चौधरी
राजस्थान के मुकुल चौधरी भी उन अकैप्ड खिलाड़ियों में से हैं, जो ऑक्शन में छप्परफाड़ कमाई कर सकते हैं। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने हाल ही में SMAT 2025 में दिल्ली के खिलाफ महज 26 गेंद में नाबाद 62 रन की धुआंधार पारी खेली थी। मुकुल ने इस दौरान 1 चौका और 7 छक्के उड़ाए थे। 21 साल के इस हार्ड हिटर ने अब तक 5 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 10 छक्के लगाए हैं।
