स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बु्मराह ने 23 अप्रैल को इतिहास रच दिया। मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेले गए आईपीएल 2025 के 41वें मैच में बुमराह ने 4 ओवर में 39 रन देकर एक विकेट लिए। बुमराह ने अपने स्पेल की आखिरी गेंद पर हेनरिक क्लासेन को पवेलियन भेजा। क्लासेन को चलता करते ही उन्होंने टी20 क्रिकेट में 300 विकेट पूरे कर लिए।
बुमराह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पांचवें भारतीय गेंदबाज बने। उनसे पहले युजवेंद्र चहल, पीयूष चावला, भुवनेश्वर कुमार और आर अश्विन ने यह कारनामा किया था। बुमराह 300 टी20 विकेट हासिल करने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज हैं। भुवनेश्वर कुमार (318) उनसे पहले इस मुकाम तक पहुंचे थे।
टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज:
- युजवेंद्र चहल - 373 विकेट
- पीयूष चावला - 319 विकेट
- भुवनेश्वर कुमार - 318 विकेट
- आर अश्विन - 315 विकेट
- जसप्रीत बुमराह - 300 विकेट
यह भी पढ़ें: ईशान किशन ने की विराट कोहली वाली गलती, तोहफे में दिया विकेट
मलिंगा के रिकॉर्ड की बराबरी की
जसप्रीत बुमराह 300 टी20 विकेट के क्लब में एंट्री लेने के साथ ही लसिथ मलिंगा के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। मलिंगा ने मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा 170 विकेट झटके थे। अब बुमराह उनके बराबर पहुंच गए हैं। आने वाले मैचों में वह आराम से मलिंगा को पीछे छोड़ देंगे।
घरेलू क्रिकेट में गुजरात के लिए खेलते हुए जसप्रीत बुमराह ने 38 विकेट चटकाए हैं। वहीं टीम इंडिया के लिए उन्होंने 89 विकेट झटके हैं। बुमराह ने मुंबई इंडियंस के लिए कुल 173 विकेट लिए हैं, जिनमें चैम्पियंस लीग टी20 में लिए गए तीन विकेट भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: घरेलू मैदान का क्यों नहीं मिल रहा लाभ? द्रविड़ ने बताई वजह