इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का रोमांचक मुकाबला जारी है। इस बीच मुंबई इंडियंस के फैंस लिए खुशखबरी सामने आई है। टीम के सबसे अनुभवी और घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टीम में फिर से वापसी हो गई है। बुमराह 7 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले टीम के साथ जुड़ गए हैं। हालांकि, तेज गेंदबाज के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की संभावना कम है।
मुंबई इंडियंस ने जसप्रीत बुमराह के टीम से जुड़ने की जानकारी शेयर की है। बुमराह शनिवार को बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ से मंजूरी मिलने के बाद मुंबई इंडियंस से जुड़ गए हैं। जनवरी से ही बुमराह अपनी पीठ के निचले हिस्से में खिंचाव होने की वजह से रिहैब पर थे।
यह भी पढ़ें: ऑक्शन में रहे अनसोल्ड, तकदीर मुस्कराई तो IPL में छा गए ये धुरंधर
2023 में चोट की वजह से एक भी मैच नहीं खेले थे
2013 में आईपीएल डेब्यू करने के बाद से बुमराह मुंबई इंडियंस टीम में गेंदबाजी का अहम हिस्सा रहे हैं। उन्होंने एमआई के लिए 133 मैचों में 165 विकेट झटके हैं। 2023 में पीठ की चोट की वजह से बुमराह एक भी मैच नहीं खेल पा थे।
ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर लगी चोट
बता दें कि भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चोट ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 4 जनवरी को सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन उभरी थी। चोट लगने की वजह से वह इस साल चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। हालांकि, भारत ने इस मिनी वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को फाइनल में हराकर इस खिताब अपने नाम किया।
आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने बुमराह को 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। इस सीजन मुंबई इंडियंस ने चार मैचों में सिर्फ एक मैच जीता है। टीम अंक तालिका में सातवें पायदान पर है।