इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने एक और शतक जड़ दिया है। उन्होंने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में जारी तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन अपना 37वां टेस्ट शतक पूरा किया। रूट कल 99 रन पर नाबाद लौटे थे। आज (11 जुलाई) की पहली ही गेंद पर उन्होंने चौका लगाकर अपनी रिकॉर्ड सेंचुरी पूरी की। इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा सैकड़ा जड़ने के मामले में उन्होंने राहुल द्रविड़ और स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया है।

 

द्रविड़ और स्मिथ के नाम 36-36 शतक दर्ज हैं। रूट ने उन्हें पछाड़ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप 5 में जगह बना ली है।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक 

  • सचिन तेंदुलकर (200 मैच) - 51 शतक
  • जैक कैलिस (166 मैच) - 45 शतक
  • रिकी पोंटिंग (168 मैच) - 41 शतक
  • कुमार संगाकारा (134 मैच) - 38 शतक
  • जो रूट (156 मैच*) - 37 शतक
  • स्टीव स्मिथ (118 मैच) - 36 शतक
  • राहुल द्रविड़ (164 मैच) - 36 शतक

यह भी पढ़ें: 5 गेंद में 5 विकेट... क्रिकेट इतिहास में अमर हो गया यह आयरिश ऑलराउंडर

रूट ने शतक जड़ ये रिकॉर्ड भी बनाए 

भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में जो रूट ने स्मिथ के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। स्मिथ ने टीम इंडिया की बालिंग के सामने 11 टेस्ट शतक लगाए थे। रूट के नाम भी 11 शतक हो गए हैं।

 

लॉर्ड्स में शतक ठोक रूट ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह टेस्ट क्रिकेट में किसी एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। रूट के नाम लॉर्ड्स में 8 टेस्ट शतक हो गए हैं। वह कुमार संगाकारा के रिकॉर्ड के बराबर पहुंच गए हैं, जिन्होंने कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब (SSC) ग्राउंड में 8 टेस्ट सेंचुरी लगाए थे।

 

यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स में टॉस हारने के बाद कितने टेस्ट मैच जीती है टीम इंडिया?

भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक 

  • स्टीव स्मिथ (24 मैच) - 11 शतक
  • जो रूट (33 मैच*) - 11 शतक
  • गैरी सोबर्स (18 मैच) - 8 शतक
  • विवियन रिचर्ड्स (28 मैच) - 8 शतक
  • रिकी पोंटिंग (29 मैच) - 8 शतक

एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक 

  • माहेला जयवर्धने (27 मैच), SSC, कोलंबो - 11 शतक
  • डॉन ब्रैडमैन (11 मैच), मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड - 9 शतक
  • जैक कैलिस (22 मैच), न्यूलैंड्स, केपटाउन - 9 शतक
  • कुमार संगाकारा (22 मैच), SSC, कोलंबो - 8 शतक
  • जो रूट, (23 मैच*) लॉर्ड्स, लंदन - 8 शतक

बुमराह का शिकार बने रूट

शतक लगाने के बाद रूट ज्यादा क्रीज पर नहीं टिक सके। आज के पांचवें ओवर में जसप्रीत बुमराह की अंदर आती लेंथ गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर विकेटों में समा गई। रूट 199 गेंद में 104 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 10 चौके शामिल रहे। बुमराह ने अगली गेंद पर नए बल्लेबाज क्रिस वोक्स भी चलता कर इंग्लैंड का स्कोर 271/7 कर दिया। इससे पहले उन्होंने बेन स्टोक्स (44) को क्लीन बोल्ड कर भारत को दिन की पहली सफलता दिलाई थी।