कगिसो रबाडा आईपीएल 2025 बीच में छोड़कर साउथ अफ्रीका लौट गए थे। गुजरात टाइटंस के लिए 2 मैच खेलने के बाद 3 अप्रैल को वह अचानक अपने देश चले गए थे। जब रबाडा साउथ अफ्रीका लौटे थे, तब गुजरात टाइटंस ने कहा था कि वह पारिवारिक कारणों से घर गए हैं। इस मामले में अब चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रबाडा ड्रग्स टेस्ट में फंसने के कारण अस्थाई निलंबन झेल रहे हैं। 

 

रबाडा ने मांगी माफी 

 

तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने शनिवार (3 मई) को एक बयान जारी कर अपनी गलती मानी है। रबाडा ने अपने बयान में कहा कि 'नशे में मौज-मस्ती' के लिए इस्तेमाल होने वाले प्रतिबंधित ड्रग के सेवन के कारण उन्हें आईपीएल बीच में छोड़ना पड़ा था। 29 साल के इस तेज गेंदबाज ने साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर्स एसोसिएशन के माध्यम से बयान जारी कर मांफी मांगते हुए कहा, 'जैसा की खबरों में बताया गया है कि मैं निजी कारणों से आईपीएल में भाग लेने के बाद साउथ अफ्रीका लौटा हूं। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि जांच में ऐसे प्रतिबंधित पदार्थ की पुष्टि हुई है जिसका इस्तेमाल नशे में मौज मस्ती के लिए किया जाता है।' 

 

यह भी पढ़ें: पहले शतक और फिर जीरो पर आउट, वैभव सूर्यवंशी को हेडन ने क्या सलाह दी?

 

उन्होंने अपने बयान में आगे कहा, 'मैं अस्थाई तौर पर निलंबन झेल रहा हूं और अपने पसंदीदा खेल में वापसी के लिए उत्सुक हूं। मैंने जिनको भी निराश किया है, उनके प्रति खेद व्यक्त करता हूं। मैं क्रिकेट खेलने के हक को कभी भी हल्के में नहीं लूंगा। ये अधिकार मुझसे भी बढ़कर है। ये मेरी निजी आकांक्षाओं से भी ऊपर है।'

 

यह भी पढ़ें: RCB के 'गुडलक' के लिए पैसे डोनेट कर रहे लोग? ये वीडियो देखा क्या आपने

 

SA20 के दौरान किया था प्रतिबंधित पदार्थ का इस्तेमाल

 

रबाडा ने रिक्रिएशनल ड्रग्स का सेवन किया है। यह प्रदर्शन बढ़ाने वाले ड्रग्स से अलग होता है लेकिन इसके इस्तेमाल पर पूरी तरह से बैन है। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, रबाडा ने इस ड्रग्स का इस्तेमाल जनवरी-फरवरी में खेले गई SA20 लीग के दौरान किया था। SA20 में वह MI केपटाउन के लिए खेल रहे थे। रिक्रिएशनल ड्रग्स का इस्तेमाल करने पर रबाडा लंबे समय के लिए सस्पेड हो सकते हैं। इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स भी ऐसी ड्रग्स के इस्तेमाल के कारण सस्पेंड हुए थे।