अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के एक गोल्फर ने इतिहास रच दिया है। केलची एजिही नाम के इस गोल्फर ने पहले तो 24 घंटे तक ही खेलने की योजना बनाई थी लेकिन बीच में पता चला कि पहले ही कोई गोल्फर 32 घंटे का रिकॉर्ड बना चुका है। ऐसे में केलजी एजिही ने अपना टारगेट बढ़ा दिया और लगातार 35 घंटे तक गोल्फ खेलते रहे। इन 35 घंटों में केलची ने 126 होल खेले और नियमों के मुताबिक ब्रेक भी लिए। कहा जा रहा है कि उनका यह रिकॉर्ड गिनीज बुक में भी दर्ज किया जा सकता है क्योंकि इससे पहले 35 घंटे तक किसी ओर के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज नहीं है। 

 

केलची एजिही ने लॉन्ग आइलैंड के एक गोल्फ कोर्स पर रविवार शाम से गोल्फ खेलना शुरू किया और मंगलवार सुबह तक लगातार 35 घंटे गोल्फ खेलते रहे। केलची ने शुरू में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए 24 घंटे खेलने की योजना बनाई थी लेकिन कुछ घंटों बाद उन्हें पता चला कि मई में नॉर्वे के एक कोर्स पर एक ब्रिटिश गोल्फर ने लगातार 32 घंटे तक गोल्फ खेला था। उन्होंने बताया कि उनकी बहन ने इंटरनेट पर सर्च करते समय 32 घंटे का रिकॉर्ड देखने के बाद उन्हें फोन किया था। एजिही ने इसके बाद पूरी प्रतिबद्धता दिखाई और बारिश, थकान और पैरों में दर्द के बावजूद हार नहीं मानी और आखिर में ब्रिटेन के आइजैक रोलैंड्स को पीछे छोड़ने में सफल रहे।

 

यह भी पढ़ें- पांचों मैच नहीं खेल पाएंगे बुमराह, गांगुली ने बताया कब-कब खिलाना है

कैसे संभव हुआ यह अजूबा?

 

अपनी इस कामयाबी के बारे में केलची एजिही ने कहा है, 'मुझे यह कहते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि मैं विश्व चैंपियन हूं। यह एक ऐसा अवसर है जो बहुत से लोगों को नहीं मिलता। यह निश्चित रूप से कुछ ऐसा है जिसके बारे में मैं भविष्य में अपने बच्चों और अपने पोते-पोतियों को जरूर बताऊंगा।' इतना लंबा खेलने के लिए केलची ने अपने दोस्तों की मदद ली, टॉर्च और अंधेरे में चमकने वाली गोल्फ गेंदों का इस्तेमाल किया। 27 साल के केलची ने रविवार को शाम लगभग 6:30 बजे हंटिंगटन क्रीसेंट क्लब में खेलना शुरू किया और मंगलवार सुबह 5:30 बजे के बाद अपना अंतिम पुट लगाया। 

 

यह भी पढ़ें- WTC Final में 212 पर धराशायी हुई ऑस्ट्रेलिया, रबाडा ने ढा दिया कहर

 

इस बीच उन्होंने कुल 126 होल खेले। केलची बताया कि उनके दोस्तों ने पूरे खेल का वीडियो बनाया और अन्य लोगों ने गवाह के तौर पर काम किया ताकि इसे गिनीज रिकॉर्ड की मंजूरी मिल सके। गिनीज के नियमों के तहत उन्हें हर घंटे पांच मिनट का ब्रेक दिया गया। यही नहीं उन्होंने नियमों का पालन करते हुए हर राउंड के आखिर में 20 मिनट का ब्रेक भी लिया। लंदन स्थित गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रवक्ता काइली गैलोवे ने कहा कि संस्था के विशेषज्ञों को सबूतों की समीक्षा करने और यह घोषित करने में 12 से 15 सप्ताह लगते हैं कि कोई रिकॉर्ड बनाया गया है या नहीं। 

 

उन्होंने कहा कि अभी किसी के भी नाम पर सबसे लंबे समय तक लगातार गोल्फ खेलने का रिकॉर्ड दर्ज नहीं है और जो कोई भी आवेदन करता है उसे कम से कम 24 घंटे खेलना चाहिए।