14 साल के लंबे इंतजार के बाद फुटबॉल के सबसे बड़े सितारों में शामिल अर्जेंटीना के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान लियोनेल मेसी भारत की धरती पर कदम रखते ही चर्चा का केंद्र बन गए हैं। GOAT इंडिया टूर 2025 की शुरुआत करने के लिए शनिवार देर रात जैसे ही मेसी कोलकाता पहुंचे, सिटी ऑफ जॉय में उत्साह की लहर दौड़ गई। एयरपोर्ट से लेकर सड़कों तक, हजारों प्रशंसकों की मौजूदगी ने यह साफ कर दिया कि भारत में फुटबॉल का जुनून एक बार फिर अपने चरम पर पहुंच रहा है।
मियामी से दुबई होते हुए कोलकाता पहुंचे मेसी की एक झलक पाने के लिए देर रात भी एयरपोर्ट के बाहर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। प्रशंसकों ने उनके नाम के नारे लगाए, अर्जेंटीना के झंडे लहराए और ऐतिहासिक पल को अपने कैमरों में कैद करने की कोशिश की। हालात को देखते हुए प्रशासन को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करनी पड़ी। आयोजकों के मुताबिक, यह दौरा न सिर्फ मेसी और उनके प्रशंसकों के लिए खास है, बल्कि यह भारतीय फुटबॉल के लिए भी एक नया अध्याय साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें: 39 गेंदों पर 100 रन जड़ने वाले सलिल अरोड़ा कौन हैं? IPL 2026 Auction से पहले छाए
टूर ऑर्गेनाइजर ने दी जानकारी
टूर आयोजक सताद्रु दत्ता ने कहा, 'मेसी 14 साल बाद भारत आ रहे हैं, इसे लेकर खुशी का माहौल है। भारत के साथ फुटबॉल का जुड़ाव फिर से बढ़ रहा है। पहले कभी भारतीय फुटबॉल को इतने ज्यादा स्पॉन्सर नहीं मिले थे।'
घंटों इंतजार करते रहे प्रशंसक
मेसी के विमान के उतरने से काफी पहले एयरपोर्ट पहुंचे प्रशंसकों ने कहा कि यह पल उनके लिए अविश्वसनीय है। एक प्रशंसक ने मीडिया में बातचीत करते हुए कहा, 'हम दो घंटे से इंतजार कर रहे हैं। जरूरत पड़ी तो चार घंटे भी रुकेंगे। जिंदगी में मिलने वाला यह मौका हम खोना नहीं चाहते।'
एक अन्य प्रशंसक ने इस रात को 'वाकई जादुई' बताया और कहा, 'वह जादूगर हैं, GOAT हैं। हम बस उनकी एक झलक देखने आए हैं। लव यू मेसी।'
यह भी पढ़ें: IPL 2026 ऑक्शन में उतरेंगे झारखंड के 4 खिलाड़ी, SMAT में प्रदर्शन कैसा है?
चार शहरों का दौरा करेंगे मेसी
तीन दिन के इस दौरे के दौरान मेसी कोलकाता, मुंबई और नई दिल्ली जाएंगे। मेसी इस दौरान हैदराबाद भी जा सकते हैं।
कोलकाता में व्यस्त रहेगा मेसी का दिन
कोलकाता में मेसी का कार्यक्रम रविवार को सुबह 9:30 से 10:30 बजे तक एक निजी मीट-एंड-ग्रीट से शुरू होगा, जिसमें चुनिंदा मेहमान और आयोजक शामिल होंगे। इसके बाद वह ऑनलाइन माध्यम से अपने नाम पर बनी एक प्रतिमा का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे, जो शहर के साथ उनके गहरे जुड़ाव को दर्शाता है। इस दौरान तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के भी कुछ समय के लिए कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है।
दिन का सबसे बड़ा आकर्षण शाम को होगा, जब मेसी युवा भारती स्टेडियम में एक फ्रेंडली मैच में हिस्सा लेंगे। इस मुकाबले को देखने के लिए हजारों दर्शकों के स्टेडियम में पहुंचने की उम्मीद है। इसी मैदान पर एक फैन इंटरैक्शन प्रोग्राम के साथ कोलकाता में उनके कार्यक्रम का समापन होगा।
मुंबई में कहां जाएंगे मेसी
कोलकाता के बाद मेसी का टूर मुंबई पहुंचेगा, जहां मेसी वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होंगे। मुंबई चरण में खेल, समाजसेवा और सेलिब्रिटी आकर्षण को जोड़ते हुए एक पैडल कप (क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में) और उसके बाद एक चैरिटी फैशन शो का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मेसी, सुआरेज और डी पॉल हिस्सा लेंगे।
टूर का आखिरी पड़ाव होगा दिल्ली
टूर का आखिरी पड़ाव दिल्ली होगा, जहां मेसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। राजधानी के कार्यक्रम में मिनर्वा अकादमी की तीन युवा ट्रॉफी जीतने वाली टीमों का सम्मान किया जाएगा और इसके साथ नौ खिलाड़ियों का सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच खेला जाएगा। इसी के साथ मेसी के भारत दौरे का समापन होगा।
टिकटों की भारी मांग
इन सभी कार्यक्रमों के लिए टिकट District ऐप के जरिए उपलब्ध कराए गए थे, जिनकी शुरुआती कीमत करीब 4,500 रुपये थी। टिकटों की भारी मांग देखने को मिली और ज्यादातर कैटेगरी जल्दी ही बिक गईं। कोलकाता कई वर्षों में अपने सबसे बड़े फुटबॉल आयोजनों में से एक की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार नजर आया।
