पेरिस ओलंपिक में देश का नाम रोशन करने वाली निशानेबाज मनु भाकर के 2 पदक बदले जाएंगे। दरअसल, भाकर ने शिकायत की है कि उनके दोनों पदक खराब हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि उनके दोनों पदक का रंग पूरी तरह से उतर गया है और उनकी स्थिति लंबे समय से ऐसी ही है। दरअसल, हाल के दिनों में दुनिया भर के कई एथलीटों ने सोशल मीडिया पर अपने घिसे हुए पदकों की तस्वीरें पोस्ट की हैं। 

 

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने इस मामले में कहा कि खराब पदकों को बदला जाएगा और दोबारा से ओरिजिनल पदक दिए जाएंगे। बता दें कि ओलंपिक पदक का वजन 18 ग्राम होता है। पेरिस ओलंपिक आयोजन समिति मोनाई डे पेरिस के साथ मिलकर काम कर रही है जिसके तहत आने वाले हफ्तों में सभी खराब पदकों को बदल दिया जाएगा।

 

ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली निशानेबाज

पेरिस 2024 के लिए 5,084 गोल्ड, सिल्वर और कांस्य पदक लक्जरी आभूषण और घड़ी फर्म चौमेट द्वारा डिजाइन किए गए थे। भाकर ने10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में 2 कांस्य पदक जीतकर ओलंपिक में भारत का खाता खोला था।  वह ओलंपिक पदक जीतने वाली देश की पहली निशानेबाज हैं। 

 

यह भी पढ़ें: 'VIP कल्चर' पर BCCI सख्त, साथ नहीं जाएंगी खिलाड़ियों की पत्नियां

एफिल टावर के लोहे से बने हैं पदक

पेरिस ओलंपिक के मेडल ऐतिहासिक एफिल टावर के लोहे के टुकड़े से तैयार किए गए थे। रिपेयरिंग के दौरान लोहे के टुकड़ों को निकाला गया था। मेडल के ऊपरी भाग पर करीब 18 ग्राम लोहे से एक हेक्सागोन बनाया गया था। इसके अलावा मेडल के ऊपर लगने वाले रिबन पर भी विशेष ढंग से एफिल टावर की आकृति बनाई गई थी।