विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का चौथा सीजन आज (9 जनवरी) से शुरू हो रहा है। WPL 2025 के पहले मुकाबले में ही टीम इंडिया की दो दिग्गजों हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना की टक्कर होने वाली है। हरमनप्रीत के हाथ में मुंबई इंडियंस (MI) की कमान है, जबकि स्मृति रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी संभाल रही हैं।

 

MI की टीम में नैट सिवर-ब्रंट, हेली मैथ्यूज और अमेलिया कर जैसी ऑलराउंडर्स हैं। वहीं RCB के पास ऋचा घोष और नडिन डीक्लर्क के रूप में दो बिग हिटर हैं। ऐसे में दोनों टीमों के बीच धमाकेदार भिड़ंत की उम्मीद की जा रही है।


WPL की शुरुआत 2023 में हुई थी। हरमनप्रीत MI को दो खिताब जिता चुकी हैं। दूसरी तरफ स्मृति ने RCB को 2024 में चैंपियन बनाया था। इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने की बात करें तो टॉप-3 में सभी विदेशी नाम हैं। वहीं रन मशीन स्मृति टॉप-5 की लिस्ट से बाहर हैं।

 

यह भी पढ़ें: तमीम इकबाल ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को चेताया, बोले - देख तो लो, हम कहां हैं

यह खिलाड़ी सबसे आगे

WPL में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड की नैट सिवर-ब्रंट के नाम है। नैट सिवर-ब्रंट ने MI के लिए खेलते हुए अब तक 29 मैचों में 46.68 की औसत और 141.85 के स्ट्राइक रेट से 1027 रन बनाए हैं। इस टूर्नामेंट में वह हजार रन के आंकड़े को छूने वाली पहली और इकलौती बल्लेबाज हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलीस पेरी (972 रन) हैं। पेरी इस सीजन में नहीं खेल पाएंगी। उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है।

 

यह भी पढ़ें: WPL 2026 के पहले मैच में MI और RCB की टक्कर, मोबाईल पर ऐसे देखें लाइव

हरमन-स्मृति कहां हैं?

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लानिंग हैं। लानिंग ने दिल्ली कैपिटल्स की पहली तीन सीजन में कमान संभाली और 27 मैचों में 952 रन बटोरे। वह अब यूपी वॉरियर्स की कप्तानी करती नजर आएंगी। शेफाली वर्मा (865 रन) चौथे और हरमनप्रीत 851 रन के साथ पांचवें स्थान पर हैं। स्मृति सातवें पायदान पर हैं। उन्होंने 26 मैचों में 646 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 128.68 का रहा है।

WPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप-5 बल्लेबाज

  • नैट सिवर-ब्रंट - 1027 रन 
  • एलीस पैरी - 972 रन
  • मेग लानिंग - 952 रन
  • शेफाली वर्मा - 865 रन
  • हरमनप्रीत कौर - 851 रन