इंडियन प्रिमियम लीग (IPL) 2025 में कैप्टन कूल एमएस धोनी भी चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को जीत नहीं दिला पा रहे हैं। रविवार को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को 9 विकेट से शर्मनाक हार मिली। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स  को 176 रन पर ही रोक दिया। मुंबई इंडियंस ने इस लक्ष्य को मात्र 15.4 ओवर में ही हासिल कर शानदार जीत दर्ज की। एक बार फिर इस मैच में भी चेन्नई सुपरकिंग्स लड़खड़ाती नजर आई। इस हार के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने माना की टीम में खामियां हैं और अगर टीम इस सीजन में क्वालीफाई नहीं कर पाती है तो अगले सीजन के लिए बेहतर टीम कॉम्बिनेशन तैयार करेंगे। 

 

मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेली। 177 रनों का लक्ष्य मुंबई इंडियंस ने 15.4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर असानी से हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने 45 गेंदों पर 76 रन बनाकर शानदार पारी खेली और उनके साथी सूर्यकुमार यादव ने 30 गेंदों पर 68 रन बनाए। दोनों की शानदार पारी ने मुंबई इंडियंस को एक बड़ी जीत दिलाई। IPL 2025 में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच 3 मुकाबले खेले गए, हर मुकाबले में  चेन्नई सुपरकिंग्स हार गई।

 

यह भी पढ़ें: ईडन गार्डंस में टेबल टॉपर GT के खिलाफ जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी KKR

 

चेन्नई सुपरकिंग्स की मुश्किलें बढ़ीं

 
इस सीजन में चेन्नई कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। कल मुंबई इंडियंस से मिली शर्मनाक हार के बाद अब चेन्नई सुपरकिंग्स का प्लेऑफ में क्वालिफाई करना भी मुश्किल लग रहा है। चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस सीजन अब तक कुल 8 मैच खेले हैं जिनमें से उसे सिर्फ 2 मैचों में जीत मिली है। 8 मैच में 6 हार के साथ चेन्नई प्वांइंट्स टेबल में सबसे नीचे 10वें नंबर पर है। हर गुजरते मैच के साथ चेन्नई का क्वालिफाई करना मुश्किल होता जा रहा है। इस मैच बाद भी अगर चेन्नई को प्लेऑफ में क्वालीफाई करना है तो उसे आने वाले सारे मैच जीतने होंगे। 

 

धोनी ने गिनाई खामियां


मुंबई इंडियंस से मिली करारी हार के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने इंटरव्यू में अपनी टीम की कमियों को स्वीकार किया। एमएस धोनी ने कहा, 'हम काफी खराब प्रदर्शन कर रहे। हमें पता था कि दूसरे हाफ में ओस आएगी। बुमराह दुनिया के सबसे बेहतर डेथ बॉलर में से एक हैं। मुंबई इंडियंस ने अपनी डेथ बॉलिंग जल्दी शुरू कर दी। हमें भी जल्दी ही अपनी शुरुआत करनी चाहिए थी और हमें इसका फायदा उठाना चाहिए था और रन बनाने चाहिए थे।'

 

आयुष म्हात्रे का डेब्यू


इस मैच में 17 साल के आयुष म्हात्रे ने अपना डेब्यू मैच खेला और शानदार प्रदर्शन किया। आयुष ने महज 15 गेंदों पर 200 से ज्‍यादा के स्‍ट्राइक रेट से 32 रनों की तूफानी पारी खेली है। एमएस धोनी ने आयुष म्हात्रे की तारीफ की और कहा , 'आयुष म्हात्रे ने अच्छी बल्लेबाजी की, उन्होंने अपने शॉट्स को अच्छी तरह से चुना। हमने उन्हें ज्यादा नहीं देखा है। उन्होंने स्पिन को अच्छी तरह से खेला।'

 

यह भी पढ़ें: नहीं मिली पूरी सैलरी, जेसन गिलेस्पी ने खोली कंगाल PCB की पोल

 

'अगले सीजन के लिए कॉम्बिनेशन देखेंगे'

 

मैच के बाद एमएस धोनी ने कहा, 'अगर आप पहले छह ओवरों में बहुत अधिक रन दे देते हैं तो मैच में वापसी करना मुश्किल हो जाता है। हमें यह समझने की जरूरत है कि हम सफल हैं क्योंकि हम अच्छा क्रिकेट खेलते हैं लेकिन हमें बहुत भावुक होने की जरूरत नहीं है। हमें यह देखने की जरूरत है कि क्या हम सही फॉर्म या क्रिकेट खेल रहे हैं, पर्याप्‍त रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ और कैच मदद करेंगे, हम खामियों को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं।' धोनी ने करारी हार के बाद कहा कि एक बार में एक गेम ही लें और उसमें बेहतर प्रदर्शन करें। अगर हम क्वालिफाई नहीं करते हैं, तो अगले सीजन के लिए कॉम्बिनेशन देखेंगे।'

 

क्या अगले साल भी खेलेंगे धोनी?


एमएएस धोनी ने कहा की अगर हम क्वालिफाई नहीं करते हैं तो अगले सीजन के लिए कॉम्बिनेशन देखेंगे। इनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है कि क्या एमएस धोनी अगले आईपीएल में भी खेलेंगे। इससे पहले एक इंटरव्यू में एमएस धोनी कह चुके हैं कि वो टूर्नामेंट के बाद देखते हैं कि उनका शरीर किस स्थिति में है और अगर अगले साल खेलने में सक्षम रहे तो जरूर खेलना चाहेंगे।