पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन भारत पर ड्रोन और मिसाइल से हमला किया है। भारतीय सेना इन हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रही है और पड़ोसी देश की हर नापाक कोशिश को विफल कर रही है। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर आईपीएल 2025 के बाद अब नीरज चोपड़ा क्लासिक जैवलिन थ्रो इवेंट पर भी पड़ा है। 

 

इस टूर्नामेंट का पहला चरण 24 मई को बेंगलुरु में होना था लेकिन इसे अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। नीरज चोपड़ा क्लासिक जैवलिन थ्रो इवेंट के आयोजकों ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है।

 

यह भी पढ़ें: PSL 2025 स्थगित, UAE ने दिया भारत का साथ; फिर पिटा पाकिस्तान

 

अगली सूचना तक के लिए स्थगित हुआ टूर्नामेंट

 

आयोजकों ने अपने बयान में कहा, 'मौजूदा हालात को देखते हुए, पहली बार आयोजित किया जा रहा नीरज चोपड़ा क्लासिक अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है। यह फैसला काफी सोच-विचार कर एथलीट्स की सुरक्षा और कुशलता को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। हम खेल की एकीकृत शक्ति में विश्वास करते हैं, इस महत्वपूर्ण क्षण में देश के साथ दृढ़ रहना सबसे अधिक मायने रखता है। इस समय हमारा सारा आभार और विचार केवल हमारे सशस्त्र बलों के साथ है, जो हमारे राष्ट्र के लिए सबसे आगे हैं। संशोधित कार्यक्रम नियत समय में प्रदान किया जाएगा। जय हिंद।'

 

यह भी पढ़ें: कब शुरू होगा IPL 2025? BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

 

 

बता दें कि इस इवेंट को नीरज चोपड़ा के अलावा JSW ग्रुप और एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) और वर्ल्ड एथलेटिक्स के सहयोग से आयोजित किया जाना था।

 

अरशद नदीम को बुलाने पर हुआ था विवाद

 

नीरज चोपड़ा क्लासिक जैवलिन थ्रो इवेंट में दुनिया के कई बड़े जैवलिन थ्रोअर हिस्सा लेने वाले थे। नीरज ने इस इवेंट में भाग लेने के लिए जैवलिन थ्रो ओलंपिक चैंपियन पाकिस्तान के अरशद नदीम को इनवाइट किया था। हालांकि नीरज के इनवाइट करने के एक दिन बाद यानी 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले में 22 पर्यटकों की जान चली गई थी। इस आतंकवादी हमले के पीछे पाकिस्तान के आतंकियों का नाम सामने आया था, जिसके बाद नीरज लोगों के निशाने पर आ गए थे। बाद में नीरज ने अपनी बात रखी थी और कहा था कि अब सवाल ही नहीं उठता कि अरशद इस इवेंट में हिस्सा लेगा।