जैवलिन स्टार और डबल ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने शादी रचा ली है। नीरज शुक्रवार (17 जनवरी) को हिमानी मोर के साथ शादी के बंधन में बंधे। इसकी जानकारी उन्होंने दो दिन बाद रविवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी। नीरज की पत्नी हिमानी टेनिस प्लेयर हैं।

 

नीरज चोपड़ा ने परिवार की मौजूदगी में गुपचुप तरीके से शादी की। उन्होंने शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की। सभी के आशीर्वाद ने हमें एक साथ इस पल तक पहुंचाया।' नीरज ने कैप्शन में अपना और पत्नी हिमानी का नाम लिखा और दिल वाली इमोजी भी लगाई।

 

 

अमेरिका में पढ़ाई कर रही हैं गोल्डन ब्वॉय की दुल्हनिया

 

हिमानी मोर हरियाणी के सोनीपत जिले के लड़सौली गांवी की रहने वाली हैं। स्पोर्टस्टार के मुताबिक, हिमानी ने सोनीपत के लिटिल एंजल्स स्कूल से पढ़ाई की है। इसी स्कूल से भारतीय टेनिस स्टार सुमित नागल भी पढ़े हैं। हिमानी के भाई हिमांशु भी टेनिस प्लेयर रह चुके हैं। हिमानी ने दिल्ली यूनिवर्स्टी के मिरांडा हाउस से पॉलिटिकल साइंस और फिजिकल एजुकेशन में ग्रेजुएशन किया। इसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका चली गईं। अमेरिका में उन्होंने न सिर्फ पढ़ाई की, बल्कि वहां टेनिस भी खेलती रहीं और साथ ही टेनिस कोचिंग भी शुरू की।

 

हिमानी साउथइस्टर्न लुईसियाना यूनिवर्सिटी में पढ़ीं। वह फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में पार्ट-टाइम वॉलंटियर असिस्टेंट टेनिस कोच के रूप में काम कर चुकी हैं। फिलहाल वो एमहर्स्ट कॉलेज में ग्रेजुएट असिस्टेंट हैं और कॉलेज की ही महिला टेनिस टीम को कोचिंग देने के अलावा पूरी तरह से मैनेज भी कर रही हैं। साथ ही मैक्कॉर्मैक आइजनबर्ग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट और एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स कर रही हैं।

 

2018 में ये थी हिमानी की रैंक

 

हिमानी ने साल 2018 में ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (AITA) के इवेंट्स में खेलना शुरू किया। AITA की वेबसाइट के अनुसार, 2018 में उनकी बेस्ट नेशनल रैंकिंग सिंगल्स में 27 और डबल्स में 27 थी।

 

हनीमून के लिए विदेश निकले नीरज और हिमानी

 

नरीज के चाचा भीम चोपड़ा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि शादी भारत में ही हुई है। नीरज और हिमानी हमनीमून के लिए भी निकल गए हैं। भीम चोपड़ा ने कहा, 'हां, शादी दो दिन पहले भारत में हुई। समारोह कहां आयोजित हुआ, इसकी जानकारी मैं नहीं दे सकता। नीरज की पत्नी सोनीपत की है और वह अमेरिका में पढ़ रही है। वे हनीमून के लिए विदेश निकल गए हैं।'