न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच हार चुकी टीम इंडिया एक समय पर तीसरा मैच जीतने की स्थिति में थी। आखिर में ऐसा हुआ कि उसने मैच के साथ-साथ सीरीज भी 3-0 से गंवा दी। इस हार के बाद टीम इंडिया के धुरंधरों पर सवाल उठ रहे हैं, साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी धूमिल होती दिख रही हैं। भले ही अभी भी भारत के पास मौका है लेकिन मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए भारत को बहुत मेहनत करनी होगी। न्यूजीलैंड के बाद भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होना है जो कि टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पर चल रही है और उसके खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं।


भारतीय टीम अभी दूसरे नंबर पर है और 3654 प्वाइंट के साथ उसकी रेटिंग 111 है। ऐसे में WTC फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को लगभग असंभव सा दिखने वाला एक लक्ष्य हासिल करना है। वह लक्ष्य है ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में 4-0 से हराने का। भारत की चिंताएं ये हैं कि उसके धुरंधर बल्लेबाज घरेलू मैदान पर स्पिनर्स के सामने भी पानी मांगते दिखते हैं। भले ही टीम इंडिया के स्पिनर्स ने शानदार प्रदर्शन किया हो लेकिन उसके तेज गेंदबाज विकेट के लिए जूझते दिखे हैं। अब देखना यह होगा कि ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में पटखनी देने के लिए गुरु गंभीर क्या प्लान बनाते हैं।

फंस गई टीम इंडिया

 

जब न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर आई थी तब किसी ने नहीं सोचा होगा कि एक समय ऐसा आएगा कि भारत के सामने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जाने के लिए ऐसी मुश्किल शर्त खड़ी हो जाएगी। अब घरेलू मैदानों पर 3-0 से सीरीज गंवा देने के लिए WTC के फाइनल में बाकी की टीमों के लिए मौका दिखने लगा है। फाइनल में खेलने के लिए भारत को पहले या दूसरे नंबर पर रहना होगा। हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि भारत अपने अगले 5 में से 4 टेस्ट जीते और एक ड्रॉ करा ले। इस स्थिति में वह नंबर 2 पर रहेगा और फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा।

 

कुछ अन्य परिस्थितियों में भी टीम इंडिया फाइनल में पहुंच सकती है लेकिन तब उसे दूसरी टीमों की हार और जीत की दुआ करनी होगी। उदाहरण के लिए, अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-3 से सीरीज हार जाए। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की सीरीज 1-1 से ड्रॉ हो जाए। साउथ अफ्रीका की मौजूदा सीरीज ड्ऱॉ पर खत्म हो। ऐसे में भी टीम इंडिया कम प्वाइंट के बावजूद नंबर 2 पर रहेगी।

बाकी टीमों का क्या होगा?

 

वहीं, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और इंग्लैंड जैसी टीमों की उम्मीद इसी के सहारे है कि भारतीय टीम कितना खराब प्रदर्शन करेगी। भारत के खिलाफ सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के लिए WTC फाइनल की राहें मुश्किल दिख रही थीं लेकिन इस टीम ने इतिहास रचते हुए अपनी उम्मीदें जिंदा कर दी हैं। अब उसे इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट खेलने हैं और अगर उसने सारे मैच जीत लिए और बाकी की टीमें हारती गईं तो उसका मौका बन सकता है। हालांकि, यह तभी संभव है जब भारत बुरी तरह हार जाए। बाकी टीमों का हाल भी यही है कि वे अपने सारे मैच जीतें और भारत बुरी तरह हारे तभी उनकी उम्मीद बचेगी।