ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आज (19 फरवरी) पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। कराची नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग का न्योता मिलने पर न्यूजीलैंड ने बड़ा स्कोर खड़ा किया है। विल यंग और कप्तान टॉम लेथम ने शतकीय पारी खेली। वहीं ग्लेन फिलिप्स ने 39 गेंद में 156.41 के स्ट्राइक रेट से 61 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने 10 ओवर में 83 रन लुटा दिए।
विल यंग-लैथम ने तैयार किया लॉन्चपैड
अगर रेगुलर ओपनर रचिन रवींद्र यह मैच खेलने के लिए फिट होते ते 32 साल के विल यंग को बाहर बैठना पड़ता। कुछ ही दिनों पहले पाकिस्तान में खेले गए टाई सीरीज के दौरान रचिन की अनुपस्थिति में यंग कुछ खास नहीं कर सके थे। लेकिन इस बार उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 113 गेंद में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 107 रन बटोरे। विल यंग की की ये पारी उस समय आई जब न्यूजीलैंड ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाते हुए संघर्ष कर रही थी।
73 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद यंग ने लैथम के साथ मिलकर 118 रन की साझेदारी कर न्यूजीलैंड को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया। यंग के आउट होने के बाद लैथम और फिलिप्स ने महज 12.2 ओवर में 125 रन जोड़े, जिससे न्यूजीलैंड ने आसानी 300 का आंकड़ा पार कर लिया। लैथम 104 गेंद में 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 118 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं फिलिप्स आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर आउट हुए।
यंग-लैथम के शतक और फिलिप्स की धुआंधार पारी की मदद से न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 321 रन का टारगेट दिया। पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह और रऊफ ने 2-2 विकेट चटकाए जबकि अबरार अहमद ने एक विकेट लिया।
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल ने फिर हिलाया बाबर आजम का सिंहासन, बने नंबर-1 वनडे बल्लेबाज
पाकिस्तान - बाबर आजम, फखर जमान, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और अबरार अहमद
न्यूजीलैंड - विल यंग, डेवोन कॉन्वे, केन विलियम्सन, डैरिल मिचेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी और विलियम ओरूर्क