पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान की टीम में जगह नहीं मिल रही है। ऐसे में वह बीबीएल यानी बिग बैश लीग खेल रहे हैं लेकिन यहां भी वह कुछ कमाल नहीं कर पा रहे हैं। उनका बल्ला इस लीग में भी नहीं चल रहा है। पूर्व कप्तान इतना खराब खेल रहे हैं कि सोमवार को हुए मुकाबले में उन्हें धीमी बल्लेबाजी के कारण जबरन रिटायर्ड आउट होना पड़ा। रिटायर्ड आउट होने के बाद मोहम्मद रिजवान की घनघोर बेइज्जती हो गई और सोशल मीडिया पर भी उन्हें ट्रोल किया जाने लगा।

 

मोहम्मद रिजवान बीबीएल में मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से खेल रहे हैं। सोमवार को सिडनी थंडर के खिलाफ मुकाबले में रिजवालन को बल्लेबाजी के लिए चौथे नंबर पर भेजा गया। हालांकि, रिजवान क्रीज पर संघर्ष करते नजर आए। 23 गेंदों पर उन्होंने 26 रनों की पारी खेले, जिसमें 2 चौके और एक छक्का लगाया लेकिन उनका स्ट्राइक रेट महज 113.04 का था। टीम को उनसे इस खराब प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी। 

 

यह भी पढ़ें- चोटिल वॉशिंगटन सुंदर सीरीज से बाहर, आयुष बडोनी को वनडे में मिल गया मौका

 

कम ओवर फिर भी सलो खेल

इस मुकाबले में सिडनी थंडर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। जोश ब्राउन और टिम साइफर्ड क बीच एक छोटी लेकिन बढ़िया साझेदारी हुई। इसके बाद जैक फ्रेजर मैकगर्क केवल 19 रन बनाकर आउट हो गए। चौथे नंबर पर मोहम्मद रिजवान को बैटिंग के लिए भेजा गया। ओवर कम बचे थे लेकिन फिर भी मोहम्मद रिजवान धीमी बल्लेबाजी कर रहे थे। टी-20 मुकाबले में भी वह टेस्ट मैच की तरह खेल रहे थे और टीम के पास सिर्फ 2 ओवर ही बचे थे। 

 

 

उनकी धीमी बल्लेबाजी और कम ओवर को देखते हुए टीम के कप्तान ने रिजवान को उसी स्कोर पर बिना आउट हुए वापस बुला लिया। जब कप्तान ने रिटायर्ड आउट होने का इशारा किया तो मोहम्मद रिजवान ना चाहते हुए भी सिर झुकाए पेवेलियन की ओर लौट आए। 

 

यह भी पढ़ें: हर्षित राणा पर ट्रोलिंग को हर्षा भोगले ने बताया ‘नॉनसेंस’, जानें पूरा विवाद

 

बीबीएल में फ्लॉप पाकिस्तान

बिग बैश लीग 205-26 को लेकर पाकिस्तान में बहुत ज्यादा क्रेज था। इसके पीछे मुख्य वजह स्टार पाकिस्तानी क्रिकेटर्स का इस लीग में शामिल होना था। पाकिस्तानी मीडिया ने भी इस लीग को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया। इस लीग में बाबर आजम, रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और शाबाद खान जैसे क्रिकेटर शामिल हुए। हालांकि, ये सभी क्रिकेटर इस लीग में पूरी तरह फ्लॉप रहे। शाहीन अफरीदी इंजरी की वजह से पाकिस्तान लौट चुके हैं। वहीं, शादाब खान को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का हिस्सा बनाया जा चुका है।