हाई फ्लायर पवन सहरावत ने धांसू अंदाज में फॉर्म में वापसी की है। उन्होंने गुजरात जायंट्स के खिलाफ मैच का पासा पलटते हुए तेलुगू टाइटंस को रोमांचक जीत दिलाई। शनिवार, 14 दिसंबर को पुणे के बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए प्रो कबड्डी लीग के सीजन-11 के 111वें मैच में टाइटंस ने गुजरात को 36-32 के अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ ही तेलुगू टाइटंस ने प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। कप्तान पवन सहरावत (12) की बदौलत टाइटंस अब प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है।
पवन सहरावत ने यूं पलटा मैच
हाफटाइम तक तेलुगू टाइटंस की टीम 7 अंक से पिछड़ रही थी। उस समय तक पवन लगभग 15 मिनट मैट से बाहर थे लेकिन हाफटाइम के बाद पवन ने गुजरात के डिफेंस को नेस्तनाबूत करते हुए उसे दो बार ऑलआउट किया और अपनी टीम को महत्वपूर्ण जीत दिलाई। टाइटंस के लिए विजय मलिक ने भी आठ अंक लिए।
तेलुगू टाइटंस और गुजरात जायंट्स के बीच इस मुकाबले के पहले 10 मिनट में स्कोर 6-6 रहा। गुजरात ने शुरुआती मिनट में ही टाइटंस के दोनों स्टार रेडर्स पवन और विजय को बाहर कर दिया था, लेकिन आशीष की बदौलत टाइटंस ने खुद को मैच में बनाए रखा। ब्रेक के बाद हालांकि मनुज ने आशीष को बाहर कर दिया। इसके बाद गुमान ने डू और डाई रेड पर अंक लेकर गुजरात को 8-6 से आगे कर दिया। फिर डिफेंस ने पवन को तीसरी बार टैकल कर स्कोर 10-7 के साथ टाइटंस के लिए सुपर टैकल ऑन कर दिया। इस बीच राकेश ने डू और डाई रेड पर एक और अंक हासिल किया।
आशीष और विजय ने दिया पवन का साथ
अब डू और डाई रेड की बारी टाइटंस की थी। विजय गए और बोनस लेकर लौटे। राकेश ने शंकर का शिकार कर टाइटंस को ऑलआउट की ओर धकेला और फिर इसे अंजाम तक पहुंचाकर 15-9 की लीड ले ली। ऑलइन के बाद गुमान ने मल्टी प्वाइंटर रेड की। हालांकि विजय ने मल्टी प्वाइंटर के साथ हाफटाइम तक स्कोर 11-18 कर दिया।
हाफटाइम के बाद गुजरात ने एक के मुकाबले तीन अंक लेकर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली। विजय और पवन फिर बाहर थे और एक बार फिर से आशीष ने विजय को रिवाइव करा स्कोर 14-21 कर दिया। अगली रेड पर मनुज ने आशीष को टैकल कर लिया। इसके बाद विजय ने लगभग 15 मिनट से बाहर बैठे पवन को रिवाइव करा लिया।
अगली रेड पर राकेश के बिना टच के लॉबी में जाने के बाद पवन ने नीरज से हिसाब बराबर किया। अब स्कोर 18-23 था। पवन ने इसके बाद भी दो रेड पर तीन अंक लेकर 30 मिनट की समाप्ति तक स्कोर 21-24 कर दिया। इसके बाद टाइटंस ने गुजरात को ऑलआउट की कगार पर ला दिया, जिसे उन्होंने हिमांशु को टैकल कर अंजाम दिया। अब स्कोर 25-26 था।
पवन ने मल्टी प्वाइंटर के साथ टाइटंस को लीड दिला दी। वह लय पकड़ चुके थे। लगातार अंक लेकर पवन ने टाइटंस को तीन अंक से आगे कर दिया। अब तो डिफेंस भी चल पड़ा था। इसके बाद पवन ने सुपर-10 पूरा किया। गुजरात ऑलआउट की कगार पर था। फिर पवन ने ही उसे ऑलआउट कर 36-31 की लीड के साथ टाइटंस की जीत पक्की कर दी।