पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बड़ा धमाका किया है। मंगलवार को PCB ने 2025-26 का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट्स का नया पिटारा खोला और फैंस दंग रह गए। कभी टीम के पोस्टर बॉय कहे जाने वाले बाबर आजम और मौजूदा वनडे कप्तान मोहम्मद रिजवान को बोर्ड ने सीधे कैटेगरी B में धकेल दिया है। हैरानी की बात तो यह है कि इस बार PCB ने किसी भी खिलाड़ी को कैटेगरी A का ताज पहनाने से साफ इनकार कर दिया है।

 

बाबर और रिजवान की यह गिरावट कोई संयोग नहीं, बल्कि उनके पिछले एक साल की निराशाजनक परफॉर्मेंस का नतीजा माना जा रहा है। साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप, 2025 चैंपियंस ट्रॉफी और बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज, इन सब में दोनों ही बल्लेबाज उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे थे।

 

यह भी पढ़ें: 'रोहित शर्मा को रोज 10 KM दौड़ाओ,' पूर्व क्रिकेटर का बोल्ड बयान

किसको मिला प्रमोशन?

पाकिस्तान के नए टी20 कप्तान सलमान अली आगा की भाग्य चमक उठी है। उन्हें कैटेगरी C से B में प्रमोशन दिया गया है। ओपनर साइम अय्यूब और पेसर हैरिस रऊफ भी सीढ़ी चढ़ते हुए ऊपरी कैटेगरी में पहुंच गए हैं।

 

इस बार बोर्ड ने पिछले साल से बड़ा कदम उठाते हुए कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ियों की संख्या 27 से बढ़ाकर 30 कर दी है। इस बार 12 नए चेहरों को मौका दिया गया है, जिनमें अहमद दानियाल, हसन अली, हुसैन तलत, खुशदिल शाह और मोहम्मद नवाज के नाम शामिल हैं। वहीं कुछ पुराने सितारे जैसे आमिर जमाल, कमरान गुलाम और मोहम्मद हुरैरा को लिस्ट से बाहर कर दिया गया है।

 

यह भी पढ़ें: BCCI का नया नियम बनेगा विवाद की जड़? ICC नहीं ले पाया अंतिम फैसला

PCB की कैटेगरी लिस्ट

 

                     कैटेगर B

                     कैटेगरी C

                      कैटेगरी D

अबरार अहमद अब्दुल्ला शफीक अहमद दानियाल
बाबर आजम फहीम अशरफ हुसैन तलत
फखर जमान हसन नवाज खुर्रम शाहजाद
हैरिस रऊफ मोहम्मद हारिस खुशदिल शाह
हसन अली मोहम्मद नवाज मोहम्मद अब्बास
मोहम्मद रिजवान नसीम शाह मोहम्मद अब्बास अफरीदी
साइम अय्यूब नोमान अली मोहम्मद वसीम जूनियर
सलमान अली आगा साहिबजादा फरहान सलमान मिर्जा
शादाब खान

 साजिद खान

शान मसूद
शाहीन शाह अफरीदी

सऊद शकील

सुफयान मोकीम