इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के खिताबी जंग की घड़ी आ गई है। पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आज (मंगलवार) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने है। RCB 9 साल बाद आईपीएल फाइनल में पहुंची है। यह उसका चौथा आईपीएल फाइनल है। वहीं PBKS ने 11 साल बाद दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है। उसने अपना पहला फाइनल 2014 में खेला था, जिसमें उसे कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

 

RCB और PBKS 2008 से आईपीएल खेल रही है लेकिन बीते सीजन 17 सीजन में दोनों में से कोई भी टीम चैंपियन नहीं बन पाई है। आज दोनों में से किसी एक टीम का खिताबी सूखा जरूर खत्म होगा और आईपीएल को नया चैंपियन मिलेगा।

 

यह भी पढ़ें: कोहली के लिए IPL ट्रॉफी जीतेगी RCB? कप्तान पाटीदार ने दिया बड़ा बयान

 

 

PBKS को फिर हराएगी RCB?

 

RCB ने PBKS को क्वालिफायर 1 में हारकर फाइनल में एंट्री ली थी। इससे पहले लीग स्टेज में रजत पाटीदार की कप्तानी वाली टीम ने PBKS को उसके घर में मात दी थी। ऐसे में RCB फाइनल में बुलंद हौसले के साथ उतरेगी। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और फिल सॉल्ट से उसे अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी। मिडिल ऑर्डर में उसके पास कप्तान रजत पाटीदार और जितेश शर्मा जैसे बल्लेबाज हैं। हालांकि RCB को बिग हिटर टिम डेविड की कमी खल सकती है। 

 

टिम डेविड हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते पिछले दो मैचों में नहीं उतरे हैं। खिताबी मुकाबले में भी उनके खेलने पर संशय है। जोश हेजलवुड आईपीएल में वापसी के बाद पहले ही मैच में रंग में दिखे। उन्हें दूसरे छोर से अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल से सहयोग की जरूरत होगी। स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी क्रुणाल पंड्या और सुयश शर्मा के कंधो पर है।

 

PBKS के पास है मोमेंटम

 

PBKS ने RCB से हार के बाद क्वालिफायर 2 में जबरदस्त वापसी की और मुंबई इंडियंस जैसी टीम को मात देकर फाइनल में पहुंची। उसके सभी बल्लेबाज फॉर्म में हैं। प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य भले ही पिछले दो मैचों में नहीं चल पाए हैं लेकिन उन्होंने पूरे सीजन PBKS को अच्छी शुरुआत दी है। विस्फोटक बल्लेबाज जोश इंग्लिस भी लय में हैं। कप्तान श्रेयस अय्यर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ नाबाद 87 रन की पारी खेलकर PBKS को खिताबी मुकाबले का टिकट दिलाया था। वह फाइनल में भी ऐसी ही पारी खेलना चाहेंगे। 

 

यह भी पढ़ें: अभी तो आधा काम हुआ है... श्रेयस अय्यर को खिताब से कम कुछ भी मंजूर नहीं

 

 

PBKS की गेंदबाजी युनिट थोड़ी कमजोर लग रही है। उसके प्रमुख तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पिछले मैच में संघर्ष करते नजर आए थे। काइल जेमिसन विकेट चटका रहे हैं लेकिन वह महंगे साबित हो रहे हैं। युजवेंद्र चहल की कलाई चोट भी PBKS के लिए बड़ी चिंता है। चहल ने 3 मैच बाहर रहने के बाद मुंबई इंडियंस के खिलाफ वापसी की थी लेकिन मैच के बाद PBKS के बॉलिंग कोच जेम्स होप्स ने कहा कि वह पूरी तरह से फिट नहीं थे। अगर चहल फाइनल में नहीं उतरते हैं तो PBKS के लिए बड़ा झटका होगा।

    
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - फिल सॉल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड 

 

इम्पैक्ट प्लेयर - सुयश शर्मा


पंजाब किंग्स - प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह ओमरजई, विजयकुमार वैशाख, काइल जेमिसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

 

इम्पैक्ट प्लेयर - हरप्रीत बराड़