टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने बुधवार, 18 दिसंबर को अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट के पांचवें दिन का खेल खत्म होने के बाद अश्विन प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और कहा कि इंटनरेशनल क्रिकेटर के तौर पर यह मेरा आखिरी दिन था। उनके इस फैसले से पूरा खेल जगत हैरान रह गया। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच रिटारमेंट की घोषणा करने के बाद अश्विन भारत लौट आए। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जो सुर्खियां बटोर रहा है।
अश्विन ने अपने अपने संन्यास वाले दिन के कॉल लॉग का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है, 'अगर किसी ने 25 साल पहले मुझसे कहा होता कि मेरे पास स्मार्ट फोन होगा और बतौर भारतीय क्रिकेटर मेरे करियर के आखिरी दिन का कॉल लॉग ऐसा होगा तो मैं मुझे उसी समय हार्ट अटैक आ गया होता।'
स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि अश्विन को उनके पिता के अलावा सचिन तेंदुलकर और कपिल देव जैसे महान भारतीय खिलाड़ियों ने कॉल किया था।
बेहतर विदाई के हकदार थे अश्विन
कपिल देव ने अश्विन के रिटायरमेंट लेने के बाद कहा था टीम इंडिया को उन्हें रोकना चाहिए था और ऐसे ही इतने बड़े खिलाड़ी को संन्यास नहीं लेने देना चाहिए था। भारत के 1983 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान ने कहा, ‘मैं इस बात से हैरान था कि भारत के महानतम क्रिकेटरों में से एक ने संन्यास का फैसला कैसे किया। फैंस निराश हैं। मैंने उसके चेहरे पर भी निराशा के भाव देखे। वह निराश दिख रहा था और यह दुखद है। वह इससे बेहतर विदाई का हकदार था।’
क्लब क्रिकेट में खेलेंगे अश्विन
इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अश्विन क्लब क्रिकेट में खेलते दिखेंगे। उन्होंने कहा है कि मेरा क्रिकेट करियर खत्म नहीं हुआ है। अश्विन आगामी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलेंगे। इसके अलावा तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में भी धमाल मचाते दिखेंगे।