दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को अलविदा कह दिया है। अश्विन ने बुधवार (27 अगस्त) को सोशल मीडिया पोस्ट कर कहा कि एक आईपीएल क्रिकेटर के रूप में मेरा समय आज समाप्त हो रहा है। अश्विन पिछले आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे। उन्होंने 9 मैचों में 7 विकेट चटकाए।

 

अश्विन ने 2009 में इसी टीम के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। वह राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए भी खेले और पंजाब किंग्स की कमान भी संभाली। अश्विन आईपीएल इतिहास के दिग्गज खिलाड़ी के रूप में रिटायर हुए। वह लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं। अश्विन ने अपने 16 साल लंबे आईपीएल करियर में कई यादगार मोमेंट दिए। आज हम उनके टॉप-3 बेस्ट प्रदर्शन की बात करेंगे।

2011 में तोड़ा RCB का सपना

आईपीएल 2011 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आमने-सामने थी। मुकाबला चेपॉक में था। CSK ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन का स्कोर खड़ा किया। मुरली विजय ने 95 रन की धमाकेदार पारी खेली। RCB के सामने बड़ा टारगेट था लेकिन उस सीजन क्रिस गेल जिस फॉर्म में थे, उसे देखते हुए CSK के ऊपर भी दबाव था।

 

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बड़ा दांव खेलते हुए गेंद अश्विन के हाथ में थमा दी। अश्विन ने पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर गेल का विकेट चटका दिया और CSK की जीत लगभग पक्की कर दी। गेल का विकेट मिलने के बाद CSK ने शिकंजा कसना शुरू किया और RCB को 147 पर रोक 58 रन से जीत हासिल कर लगातार दूसरी बार खिताब जीता। अश्विन ने फाइनल मुकाबले में 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट झटके।

 

यह भी पढ़ें: मजबूत हो रही टीम इंडिया की 'बेंच', संजू, ऋतुराज और सरफराज ने जड़े शतक

गेल का विकेट लेने के बाद जोश में अश्विन। (Photo Credit: CSK/X)

अश्विन ने 2024 में भी RCB को सिखाया सबक

आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए अश्विन ने RCB को खिताब की रेस से बाहर कर दिया था। अहमदाबाद में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में अश्विन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 19 रन खर्चे और 2 विकेट लिए। उन्होंने मीडिल ओवर्स में RCB के बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया, जिससे वह 172 रन तक ही पहुंच सकी। राजस्थान रॉयल्स ने इस टारगेट को 19 ओवर में ही चेज कर लिया। अश्विन प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

 

यह भी पढ़ें: फाइनल में युवराज से पहले धोनी को क्यों भेजा था? सचिन ने बता दी वजह

जब CSK पर बरसे अश्विन

अश्विन ने आईपीएल 2022 में अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी CSK के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को अकेले दम पर जीत दिला दी थी। कोरोना काल में मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए उस मुकाबले में अश्विन ने पहले गेंदबाजी में हाथ दिखाते हुए अपने 4 ओवर के स्पेल में 28 रन दिए और 1 विकेट झटका। इसके बाद उन्होंने 23 गेंद में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 40 रन की पारी खेल राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से रोमांचक जीत दिलाई।