पाकिस्तान से अजीबोगरीब घटनाएं सामने आती रहती हैं। वहां की कई कहानियां ऐसी होती हैं जो लोगों को हैरत में डाल देती है। एक ऐसी ही कहानी पूर्व पाक क्रिकेटर और कॉमेंटेटर रमीज राजा ने सुनाई है। रमीज ने बताया कि अचानक लाइव मैच में पुलिस मैदान में घुस आई और कोड़े बरसाने लगी। ये कोड़े कैदियों पर बरसाए जा रहे थे। उस समय पाकिस्तान में जनरल जिया उल हक का मार्शल लगा हुआ था।

 

विकेट हटाओ कोड़े बरसाने हैं

 

गुंजरावाला में फर्ल्ट क्लास मैच को बीच में रोक कैदियों को सजा दी गई। पुलिस ने आते ही कहा कि विकेट हटाओ यहां कोड़े बजने हैं। रमीज राजा ने कहा कि हमारी हालत पतली हो गई थी। खिलाड़ी एक लाइन लगाकर चुपचाप खड़े होकर देख रहे थे। इस मैच को देखने के लिए कोई दर्शक नहीं आया था लेकिन कैदियों को जब पुलिस सजा दे रही थी तब स्टेडियम में करीब 10 हजार लोग थे।


रमीज राजा ने एक यूट्यूब चैनल के पॉडकास्ट में कहा, 'जिया उल हक का मार्शल लॉ लगा हुआ था। हम गुजरांवाला में चार दिनों का फर्स्ट क्लास मैच खेल रहे थे। स्टेडियम खाली था। अचानक लोग आने शुरू हो गए। 500 का ग्रुप, 200 का ग्रुप, 10 का ग्रुप, इस तरह से लोग आने शुरू हो गए। लो जी आठ, दस हजार लोगों से स्टेडियम भर गया। हमें समझ नहीं आ रहा था कि आखिर माजरा क्या है। इसके बाद वहां कुछ पुलिसकर्मी आए। उन्होंने पूछा कि कप्तान कौन है? मैं कप्तानी कर रहा था और फील्ड में था। पुलिसकर्मियों ने कहा कि विकेटों को हटाओ यहां पर कोड़े बजने हैं। हम इन कैदी को सजा के तौर पर कोड़े मारने जा रहे हैं।'

 

हारिस रऊफ जैसा रनअप लेकर मारे कोड़े


रमीज राजा ने आगे बताया, 'हम एकदस से हैरान हो गए। उस समय कैदी साथ, पुलिस वाले साथ और कोड़े मारने वाला भी साथ था। इसके बाद जहां शॉर्ट लेग की फील्ड लगी होती है, वहां पर लाइन लगाकर हम सभी खिलाड़ी खड़े हो गए। कोड़े मारने वाले ने इंसान ने कैदी को खड़ा किया और हारिस रऊफ जैसा लंबा रनअप लिया और झटका करके कोड़े मारना शुरू कर दिया। कैदी चिल्ला रहा था, लेकिन वो उस भीड़ का हीरो बन गया। इस सब के दौरान हमारी हालत पतली थी। इसके बाद हमने फिर वहां विकेटें लगाईं और सारे 10 हजार की भीड़ गायब हो गई। हमने फिर मैच खेलना शुरू कर दिया।'