रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन अब अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। 8 फरवरी से क्वार्टर फाइनल के मुकाबले शुरू हो रहे हैं। रविवार (2 फरवरी) को टूर्नामेंट का सातवां और आखिरी लीग स्टेज राउंड समाप्त हुआ। इसके बाद नॉकआउट में कौन, किससे भिड़ेगा, ये पता चल गया है।

 

इन टीमों ने किया क्वालिफाई

 

इस सीजन क्वार्टर फाइनल में विदर्भ की टीम ने सबसे पहले जगह बनाई थी। उसने छठे राउंड के बाद ही नॉकआउट में अपनी जगह पक्की कर ली थी। दूसरी ओर बाकी टीमें ने सातवें राउंड के बाद क्वार्टर फाइनल का टिकट कटाया।

 

विदर्भ, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और सौराष्ट्र ने अपने ग्रुप में टॉप पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में जगई बनाई। वहीं मुंबई, गुजरात, केरल और तमिलनाडु ने दूसरा स्थान हासिल कर अगले राउंड के लिए क्वालिफाई किया।

 

जम्मू-कश्मीर को नहीं मिलेगा घरेलू मैदान का फायदा

 

लीग स्टेज में अपने ग्रुप में टॉप पर रहने वाली टीमों को नॉकआउट में घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा मिलेगा। हालांकि जम्मू-कश्मीर की टीम मौसम की मार के कारण अपना क्वार्टर फाइनल मैच पुणे में खेलेगी, जहां उसकी टक्कर केरल से होगी।

 

विदर्भ की टीम अपने घर में तमिलनाडु से भिड़ेगी। हरियाणा और डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई का मुकाबला रोहतक में खेला जाएगा। सौराष्ट्र की टक्कर राजकोट में गुजरात से होगी। सभी मुकाबले 8 फरवरी से सुबह 9:30 बजे से शुरू होंगे।

 

यह भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन के लीग स्टेज में स्टार रहे ये 5 युवा खिलाड़ी

 

क्वार्टर फाइनल शेड्यूल (8-11 फरवरी)

  1. जम्मू-कश्मीर बनाम केरल, पुणे
  2. विदर्भ बनाम तमिलनाडु, नागपुर
  3. हरियाणा बनाम मुंबई, रोहतक
  4. सौराष्ट्र बनाम गुजरात, राजकोट