भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाना है। यह मुकाबला 26 दिसंबर से शुरू होगा, जो बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज की सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला गया था, जिसे टीम इंडिया ने 295 रन से अपने नाम किया था। ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में 10 विकेट से जीत दर्ज कर वापसी की थी। इसके बाद ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट खेला गया था, जो बारिश के कारण ड्रॉ रहा था। इस तरह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। अब दोनों टीमें बॉक्सिंग डे टेस्ट में भिड़ने वाली हैं। इससे पहले भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस सुर्खियों में है।
ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने अजीब कहा
शनिवार को एमसीजी में प्रैक्टिस सेशन के बाद रवींद्र जडेजा ने मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के सामने हिंदी में जवाब दिए, अंग्रेजी में नहीं। ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों ने जडेजा से अंग्रेजी में प्रश्न पूछा चाहा, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने बस पकड़ने की बात कहकर प्रेस कॉन्फ्रेंस जल्दी खत्म कर दी। अब जडेजा की पीसी को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया अजीब बता रहा है। साथ ही उनकी आलोचना भी कर रहा है।
भारतीय मीडिया के लिए थी जडेजा की पीसी
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस टीम इंडिया के साथ ट्रेवल करने वाले भारतीय मीडिया के लिए थी। बीसीसीआई के मीडिया मैनेजर मौलिन पारिख ने ये बात ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों को समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें हजम नहीं हुई। कुछ ऑस्ट्रेलियन रिपोर्टर्स को मौलिन पर भड़कते भी देखा गया, जो अनुचित था। कुछ भारतीय पत्रकार भी समय की कमी के कारण सवाल नहीं पूछ सके। गिने-चुने ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों को सवाल पूछने की अनुमति थी। मगर जडेजा ने केवल हिंदी में जवाब दिया। ऑस्ट्रेलिया की न्यूज-7 के मुताबिक जडेजा ने अंग्रेजी में सवालों के जवाब देने से इनकार कर दिया।
कोहली की TV जर्नलिस्ट से हुई थी बहस
19 दिसंबर को मेलबर्न एयरपोर्ट पर विराट कोहली की न्यूज-7 की महिला जर्नलिस्ट से बहस हो गई थी। कथित तौर पर कोहली अपने बच्चों वामिका और अकाय की ओर कैमरा मुड़ने से नाराज थे। कोहली ने महिला जर्नलिस्ट से अनुरोध किया कि वे उनकी तस्वीरें चलाएं, लेकिन उनके परिवार की तस्वीरें डिलीट कर दें, लेकिन पत्रकार ने कोहली की बात नहीं मानी। इस पर ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने कहा कि एयरपोर्ट पब्लिक प्रॉपर्टी है, जहां किसी भी सेलिब्रिटी की तस्वीरें ली जा सकती हैं।