आईपीएल 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। ऋषभ पंत को टीम की कमान सौंपी गई है। एलएसजी के ओनर संजीव गोएनका ने सोमवार (20 जनवरी) को इसकी घोषणा की। आईपीएल 2025 के लिए हुई बड़ी नीलामी में एलएसजी ने पंत को 27 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड कीमत में खरीदा था। पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी होने के साथ-साथ सबसे महंगे कप्तान भी बन गए हैं। 

 

कप्तान बनने के बाद क्या बोले पंत? 

 

संजीव गोएनका न पंत को कप्तान बनाए जाने की पुष्टि करते हुए कहा, 'जितनी भी रणनीति बनाई गई वह ऋषभ के इर्द-गिर्द घूमती रही, उन्हें ध्यान में रखते हुए ही प्लानिंग की गई।' इसके बाद उन्होंने आगे कहा, आने वाले समय में पता चल जाएगा कि वह न सिर्फ आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं, बल्कि आईपीएल के बेस्ट प्लेयर भी हैं।'

 

ऋषभ पंत ने इसका जवाब देते हुए कहा, 'सर ने मेरे बारे में जो कुछ भी कहा, उससे अभिभूत हूं।' पंत ने आगे बताया कि एलएसजी में आने के बाद से उन्होंने संजीव गोयनका से जितनी भी बातचीत की है, उससे उन्हें फ्रैंचाइजी में खुले दिल से स्वागत महसूस हुआ है। पंत को उम्मीद है कि आने वाला सीजन शानदार रहेगा।

 

दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाल चुके हैं पंत

 

पंत के पास आईपीएल में कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव है। उन्हें 2021 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का कप्तान बनाया गया था। पंत कार एक्सीडेंट में चोटिल होने के कारण 2023 सीजन में नहीं खेले थे। आईपीएल 2024 से उन्होंने मैदान पर वापसी की और डीसी की कमान भी संभाली। हालांकि टीम प्लेऑफ जगह नहीं बना सकी। नवंबर 2024 में हुए मेगा ऑक्शन से पहले पंत ने डीसी के साथ रिटेन नहीं होने का फैसला किया था। 


केएल राहुल की जगह लेंगे पंत

 

एलएसजी को साल 2022 में आईपीएल में शामिल किया गया था। फ्रैंचाइजी ने फर्स्ट पिक के रूप में केएल राहुल को चुना और उन्हें टीम की कमान भी दी। राहुल ने एलएसजी की तीन सीजन कप्तानी की। टीम ने दो बार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया लेकिन फाइनल का सफर तय नहीं कर पाई। 2024 सीजन में एलएसजी सातवें स्थान पर रही। इसके बाद राहुल को रिलीज कर दिया गया। राहुल को रिप्लेस करने के लिए एलएसजी को भारतीय विकेटकीपर की जरूरत थी। साथ ही वे ऐसा खिलाड़ी पर दांव लगाना चाह रहे थे जो टीम की कप्तानी भी कर सके। पंत इन दोनों रोल में फिट बैठे।