झारखंड के रांची में रविवार, 30 नवंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में भारत ने 17 रन से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 8 विकेट खोकर 349 रन बनाए। विराट कोहली ने 120 गेंदों में 11 चौकों और 8 छक्कों की मदद से शानदार 135 रन की पारी खेली। इसी बीच पूरे मैच के दौरान रोहित शर्मा और गौतम गंभीर की बातचीत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सीरीज का पहला मैच खत्म होने के कुछ समय बाद टीवी कैमरों ने दोनों के बीच हो रही बातचीत को कैद कर लिया। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि दोनों के बीच वास्तव में क्या बातचीत हुई थी।


इस वायरल वीडियो में दिखाई देता है कि कोच गौतम गंभीर कुछ कह रहे होते हैं, जबकि पूर्व कप्तान उन्हें सुनते हुए सिर हिलाते नजर आते हैं। कुछ देर बाद गौतम गंभीर भी अपनी बात रखते हैं और इसके बाद स्टेडियम में लगे कैमरे धीरे-धीरे अपना फोकस दोनों से हटा लेते हैं। आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने 57 और केएल राहुल ने 60 रनों की पारी खेली। 

 

यह भी पढ़ें- विराट कोहली के शतक से टीम इंडिया ने जीता रांची वनडे, खूब लड़ा साउथ अफ्रीका

अटकलों पर विराम

जब से रोहित और विराट ने इस साल की शुरुआत में टेस्ट से रिटायरमेंट लिया है तब से उनके ODI भविष्य और साथ ही क्या दोनों 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे, इस बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं। इस मैच से एक दिन पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि BCCI, गौतम और सिलेक्टर्स के चेयरमैन अजीत अगरकर के साथ मिलकर दोनों खिलाड़ियों के भविष्य पर बात करने के लिए अहमदाबाद में एक मीटिंग प्लान कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर बढ़ती चर्चा के बीच, मैच के दौरान दोनों के बीच का रिश्ता एक बड़ा फोकस पॉइंट रहा है।

 

मैच के दौरान गंभीर का रिएक्शन

पहले ODI के दौरान जब रोहित ने अपना हाफ-सेंचुरी पूरा किया तो कैमरा तेजी से कोच की तरफ गया जिसमें कोच को प्लेयर की तारीफ करते देखा गया। गौतम ने विराट कोहली के 135 रन पर आउट होने और शानदार पारी के बाद उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन भी दिया। जब विराट अपने 52वें ODI शतक के बाद ड्रेसिंग रूम में गए तो दोनों एक दूसरे के गले भी मिले।

 

यह भी पढ़ें- कोहली के शतक पर गंभीर का कैसा रहा रिएक्शन? ड्रेसिंग रूम से आई तस्वीर

रोहित ने भी खुशी जाहिर की

विराट के अपना 52वां ODI शतक और 83वां इंटरनेशनल शतक बनाने के बाद रोहित शर्मा ने अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने ड्रेसिंग रूम के अंदर काफी खुश देखा गया और साथ ही अपने साथी खिलाड़ी की तारीफ भी की। विराट और रोहित ने दूसरे विकेट के लिए 136 रन की पार्टनरशिप भी की और इस पार्टनरशिप ने भारत के लिए तय 50 ओवर में 349/8 का स्कोर बनाने का रास्ता बनाया। इसके बाद हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह ने भारत को शानदार शुरुआत दी, जिससे साउथ अफ्रीका का स्कोर 11/3 हो गया।

मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश और मैथ्यू ब्रीट्जके सभी ने हाफ-सेंचुरी बनाई, लेकिन आखिर में यह कोशिश काफी नहीं साबित हुई और भारत ने 17 रन से जीत दर्ज की। भारत और साउथ अफ्रीका अब बुधवार 3 दिसंबर को रायपुर में दूसरे ODI में आमने-सामने होंगे।