भारत क्रिकेट की दुनिया का नया चैंपियन है। ICC चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को जीत तो मिली लेकिन रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। रोहित शर्मा को खुद ऐलान करना पड़ा कि वह वनडे क्रिकेट से रिटायर नहीं हो रहे हैं। रोहित शर्मा ने कहा है कि रिटायरमेंट पर अफवाहें न फैलाई जाएं।
रोहित शर्मा के रिटायरमेंट टालने वाले फैसले की सबने तारीफ की है। दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने कहा है कि रोहित शर्मा के पास संन्यास लेने की कोई वजह ही नहीं है। वह बेहतरीन कप्तान रहे हैं, उनका शानदार रिकॉर्ड ही इसे बयान करता है।
क्यों रोहित को रिटायर नहीं होना चाहिए?
रोहित शर्मा का वनडे करियर बेहद शानदार रहा है। वह सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं। वह सबसे ज्यादा ICC टूर्नामेंट जीतने वाले दूसरे कैप्टन बन गए हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी की जीत से पहले भारत के लिए T20 वर्ल्डकप भी हासिल किया था।
यह भी पढ़ें: ICC वनडे रैकिंग में रोहित शर्मा को फायदा, विराट कोहली फिसले
एबी डिविलियर्स ने रोहित की तारीफ में क्या कहा?
एबी डिविलियर्स ने कहा, 'अन्य कप्तानों की तुलना में रोहित 74 फीसदी ज्यादा मुकाबले जीते हैं। यह किसी भी कप्तान की तुलना में ज्यादा है। अगर वह भविष्य में भी ऐसा करते रहे तो वह अब तक के सर्वश्रेष्ठ वनडे कप्तानों में शुमार हो जाएंगे।'
रोहित क्यों लेंगे संन्यास, एबी डिविलियर्स ने गिनाई खूबियां
एबी डिविलियर्स ने कहा, 'वह संन्यास क्यों लेंगे? न केवल कप्तान के तौर पर बल्कि बल्लेबाज के तौर पर भी उनका ऐसा रिकॉर्ड है। फाइनल में 83 गेंदों पर 76 रन बनाकर उन्होंने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई, सफलता की नींव रखी, टीम दबाव में थी लेकिन आगे बढ़कर टीम को लीड दिलाई।'
यह भी पढ़ें: कैसे 'ICU' में पहुंचा पाकिस्तान क्रिकेट? अफरीदी ने बताई असली कहानी
'रोहित ने हर बार बदला है गेम'
एबी डिविलियर्स ने कहा, 'रोहित ने अपनी बल्लेबाजी को बदल दिया है। संन्यास लेने का कोई कारण नहीं है। जिस तरह से रोहित ने पिछले कुछ साल में अपने खेल को बदला है, उसके लिए उनके लिए वनडे से संन्यास लेने की कोई वजह नहीं है। पहले 10 ओवरों में उनकी आक्रामक बल्लेबाजी भारतीय पारी को रफ्तार देती है।'
'रोहित के पास संन्यास लेने की वजह नहीं'
रोहित शर्मा ने कहा, 'रोहित शर्मा के पास संन्यास लेने की कोई वजह नहीं है। अगर हम पावरप्ले में उनके स्ट्राइक रेट पर नजर डालें तो यह पावरप्ले में ओपनिंग बल्लेबाज के लिए काफी कम था। 2022 से उनका स्ट्राइक रेट पहले पावरप्ले में 115 हो गया है। यही अच्छे और बेहतरीन के बीच का अंतर है। यह आपके अपने खेल को बदल रहा है। यह कभी नहीं रुकता। आपके पास हमेशा कुछ सीखने और कुछ बेहतर करने का मौका होता है।'
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का बॉयकॉट शुरू! इस देश ने रद्द की सीरीज
रोहित ODI में तीसरे रैंक पर
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में अपने प्लेयर ऑफ द मैच वाले शो की बदौलत रोहित ICC ODI रैंकिंग में तीसरे पोजिशन पर हैं। एबी डिविलियर्स ने कहा कि जब भी बड़े मैच की बात आती है, रोहित शर्मा टीम को आगे बढ़कर लीड करते हैं।