ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा था। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया की 3-1 से हार ने उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की रेस से भी बाहर कर दिया। अब भारतीय टीम की नजरें फरवरी-मार्च में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर है। इस बीच टीम के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद BCCI ने रिव्यू मीटिंग बुलाई, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर शामिल हुए। मीटिंग के दौरान रोहित की कप्तानी पर भी सवाल उठे। एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रोहित ने बीसीसीआई को नया कप्तान देख लेने के लिए कहा है।
चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं रहेंगे कप्तान?
रिव्यू मीटिंग में रोहित और गंभीर के अलावा चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर भी मौजूद थे। भारतीय टीम मैनेजमेंट से बीसीसीआई के पदाधिकारियों ने सवाल पूछे। साथ ही टेस्ट और वनडे टीम के भविष्य के कप्तान को लेकर चर्चा हुई। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शर्मा ने कहा कि वह अगले दो-तीन महीने तक कप्तान हैं, बोर्ड भविष्य का विकल्प देख ले। इससे जाहिर होता है कि रोहित चैंपियंस ट्रॉफी में कप्तानी करते दिखेंगे। लेकिन इसके बाद वह कप्तान रहेंगे या नहीं, ये टीम के प्रदर्शन पर निर्भर करता है।
क्या गंभीर से नाराजगी के कारण कप्तानी छोड़ेंगे रोहित?
रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में नहीं खेले थे। भारत को WTC फाइनल की रेस में बने रहने के लिए सिडनी में हर हाल में जीत चाहिए थी। ऐसे में खराब फॉर्म के चलते रोहित ने इस मुकाबले से बाहर रहने का फैसला किया। उनकी गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया की कमान संभाली थी। हालांकि रोहित के बाहर रहने के बावजूद भारत को सिडनी टेस्ट में हार मिली थी। रोहित ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 पारियों में सिर्फ 31 रन बना सके थे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक वह मेलबर्न टेस्ट के बाद संन्यास लेना चाहते थे। लेकिन सिडनी टेस्ट से पहले उनका मन बदल गया। इससे हेड कोच गौतम गंभीर नाराज हो गए थे।
समझा जा रहा है कि गंभीर से अनबन के चलते रोहित अब ज्यादा दिन तक कप्तानी का भार नहीं उठाना चाहते हैं। हालांकि सच्चाई ये भी है कि टेस्ट टीम में उनकी जगह भी नहीं बन रही है।
बुमराह को कप्तानी देने की हुई चर्चा
रिव्यू मीटिंग में जसप्रीत बुमराह को टेस्ट कप्तान बनाए जाने पर भी बात हुई, लेकिन सहमति नहीं बन पाई। ज्यादातर पदाधिकारियों का मानना है कि जसप्रीत बुमराह कप्तानी के लिए सही विकल्प हैं लेकिन समस्या यह है कि इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के सभी मैचों वह खेल पाएंगे या नहीं? वर्कलोड मैनेज करने के लिए बुमराह को आराम की जरूरत पड़ती है। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी 5 टेस्ट मैच खेले थे। हालांकि आखिरी टेस्ट में वह चोटिल हो गए थे। अब खबर सामने आ रही है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के लीग स्टेज से बाहर हो गए हैं।