टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा के सितारे प्रशंसकों की नजर में गर्दिश में चल रहे हैं। वह लगातार खराब परफॉर्मेंस से जूझ रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के 5वें और अंतिम मुकाबले में वह नजर नहीं आए। रोहित शर्मा के रिटायरमेंट को लेकर कई खबरें छपीं। लोगों ने कहा कि यह उनका आखिरी मैच है।

रोहित शर्मा के बारे में कहा जाने लगा कि उन्हें ड्रॉप कर दिया गया है। अब रोहित शर्मा को रिटायर किया जाएगा। रोहित शर्मा ने शुक्रवार को ही कह दिया था कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पांचवे टेस्ट के दौरान नहीं उतर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कहा जाने लगा कि अब टीम प्रबंधन उन्हें रिटायर करना चाह रही है। उन्हें खेलने नहीं दिया जाएगा।

रोहित शर्मा ने बताया है कि वह अपने खराब फॉर्म की वजह से 5वें टेस्ट से बाहर हुए हैं। उन्होंने रिटायरमेंट की खबरों को एक सिरे से खारिज किया है। रोहित शर्मा ने कहा है कि अभी रन नहीं बन रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि 5 महीने बाद भी नहीं बनेंगे। रोहित शर्मा ने कहा है कि वह फिर बेहतरीन फॉर्म में लौटेंगे, वह मेहनत करेंगे।

क्यों मैच से बाहर रहे रोहित?
रोहित शर्मा ने कहा, 'कोच और चयनकर्ताओं से यही बातचीत हुई कि मैं रन नहीं बना पा रहा हूं, हमें फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों की जरूरत है। सीधी सी बात है कि आप फॉर्म से बाहर चल रहे खिलाड़ियों को लंबे समय तक नहीं रख सकते। कोच और चयनकर्ता से यह कहना जरूरी था।'

रोहित शर्मा ने बताया कि सलेक्टर्स और कोच ने कहा कि तुम लंबे वक्त से खेल रहे हो, फैसला तुम्हारा ही होगा। रोहित शर्मा ने कहा, 'यह एक मुश्किल फैसला था, लेकिन टीम की खातिर टीम को आगे ले जाने के लिए यह सही फैसला था। मैंने सिडनी आने के बाद यह फैसला लिया।'

रोहित शर्मा ने बताया, 'हमें सिर्फ दो दिन मिले, एक दिन नया साल था, मैं नए साल के दौरान चयनकर्ताओं को इस बारे में नहीं बताना चाहता था। मैंने बहुत कोशिश की, लेकिन कुछ नहीं हो रहा था, इसलिए मेरे लिए हट जाना जरूरी था।'

 

'बाहरी लोग तय नहीं करेंगे मेरी रिटायरमेंट'
रोहित शर्मा ने कहा, 'मैंने संन्यास नहीं लिया है। मैं सिर्फ उनके मैच से हट गया हूं। अभी रन नहीं बन रहे हैं, लेकिन इसकी गारंटी नहीं है कि 5 महीने बाद नहीं बनेंगे। मैं कड़ी मेहनत करूंगा। लैपटॉप, पेन और पेपर लेकर बाहर बैठे लोग यह तय नहीं करते कि रिटायरमेंट कब होगा और मुझे क्या फैसले लेने होंगे।'

'अभी अलविदा न कहना'

सिडनी टेस्ट से बाहर रहने की वजह से ऐसी अटकलें लगने लगीं कि अब रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं। अब उन्होंने इन खबरों को एक सिरे से खारिज किया है। रोहित शर्मा अभी क्रिकेट के इस फॉर्मेट को अलविदा नहीं कहेंगे। रोहित शर्मा ने कहा है कि अभी वह अलविदा नहीं कहने वाले हैं। उन्होंने आलोचकों को भी फटकारा है कि वे तय नहीं करेंगे कि कब रोहित शर्मा अपने टेस्ट करियर को अलविदा कहेंगे।