भारत A बनाम इंग्लैंड लायंस के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट ड्रा हो गया है। भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 417 रन पर अपनी दूसरी पारी घोषित की। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड लायंस की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 32 रन ही बना सकी। इंग्लैंड को 16 रन के स्कोर पर टॉम हेन्स के रूप में पहला झटका लगा। 25 रन के स्कोर पर एमिलियो गे महज 5 रन की पारी खेलकर चलते बने। टीम को 26 रन के स्कोर पर जॉर्डन कॉक्स के तौर पर तीसरा झटका लगा। बेन मैकिनी ने 16 रन की पारी खेली। कप्तान जेम्स रेव का खाता तक नहीं खुला।
भारत A और इंग्लैंड लायंस की पहली पारी: पहली पारी में भारत ने 10 विकेट के नुकसान पर 348 रन बनाए थे। केएल राहुल ने शानदार 116 रनों की उम्दा पारी खेली थी। ध्रुव जुरेल ने 52 और करुण नायर ने 40 रनों का योगदान दिया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 10 विकेट के नुकसान पर 327 रन ही बना सकी। एमिलियो गे ने 71, टॉम हेन्स ने 54 और जॉर्डन कॉक्स ने 45 रनों की पारी खेली थी। अगर विकेट की बात करें तो भारतीय गेंदबाज खलील अहमद ने 4, अंशुल और तुषार देशपांडे ने 2-2, तनुष कोटियन व नितीश कुमार रेड्डी ने एक-एक विकेट झटके। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स ने तीन, जोश टंग और जॉर्ज हिल ने दो-दो और फरहान अहमद व टॉम हेन्स ने एक-एक विकेट झटके।
यह भी पढ़ें: ऑफ साइड वाली गेंद ने विराट कोहली को रिटायर करा दिया? पनेसर का दावा
दूसरी पारी: दूसरी पारी में भी भारत A की शुरुआत अच्छी रही। टीम ने सात विकेट के नुकसान और 417 रन के स्कोर पर अपनी पारी घोषित की। अभिमन्यु ईश्वरन ने 80 और केएल राहुल ने 51 रनों की पारी खेली। तनुष कोटियान ने 90, अंशुल कंबोज ने 51 और नितिश रेड्डी ने 42 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर सिर्फ 32 रन ही बना सकी। जॉर्ज हिल ने 3, क्रिस वोक्स और एडी जैक ने दो-दो विकेट झटके। भारत की तरफ से अंशुल कंबोज ने 2 और तुषार देशपांडे को एक विकेट मिला।
यह भी पढ़ें: IPL में किसी ने खरीदा नहीं था, पृथ्वी शॉ ने सूर्या की टीम को धो डाला
इंडिया A की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), करुण नायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, तनुष कोटियन, अंशुल कंबोज, तुषार देशपांडे, खलील अहमद।
इंग्लैंड लायंस की प्लेइंग इलेवन
टॉम हेन्स, बेन मैकिनी, एमिलियो गे, जॉर्डन कॉक्स, जेम्स रेव (कप्तान और विकेटकीपर), मैक्स होल्डेन, जॉर्ज हिल, क्रिस वोक्स, फरहान अहमद, जोश टंग, एडी जैक।