चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बांग्लादेश को तगड़ा झटका लगा है। दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन दूसरी बार बॉलिंग एक्शन टेस्ट में फेल हो गए हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने बताया है कि शाकिब पर बैन जारी रहेगा। हालांकि वह एक बल्लेबाज के तौर पर खेल सकते हैं। पिछले महीने शाकिब की बॉलिंग एक्शन की जांच चेन्नई के श्रीराम सेंटर फॉर स्पोर्ट्स साइंस में हुई थी, जिसे वो पास नहीं कर पाए। ऐसे में शाकिब गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे, जिससे चैंपियंस ट्रॉफी में उनके खेलने की संभावना कम हो गई है।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने लगाया था बैन
37 साल के स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर शाकिब पर 2024 के अंत में सवाल उठे थे। इंग्लिश काउंटी मैच के दौरान उनके बॉलिंग एक्शन को लेकर शिकायत की गई थी। इसके बाद शाकिब यूके के लॉफबॉरो यूनिवर्सिटी में अपने पहले टेस्ट में फेल हो गए थे। इस वजह से उन पर इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बॉलिंग करने से बैन कर दिया था। इसके बाद ICC ने भी शाकिब पर बैन लगा दिया।
शाकिब ने स्वतंत्र जांच के लिए भारत का रुख किया था लेकिन वो यहां भी टेस्ट पास नहीं कर पाए। BCB ने अपने स्टेटमेंट में कहा, 'लॉफबॉरो यूनिवर्सिटी के टेस्टिंग सेंटर में हुई बॉलिंग एक्शन की जांच के बाद शाकिब पर लगा बैन फिलहाल जारी रहेगा। ये बैन तभी हट पाएगा अगर जांच में उनके एक्शन को सही पाया जाता है। फिलहाल शाकिब गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे, लेकिन डोमेस्टिक और इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं।'
क्या चैंपियंस ट्रॉफी टीम में मिलेगी जगह?
शाकिब अल हसन पिछले साल सिंतबर-अक्टूबर के बाद से ही इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने 2023 वर्ल्ड के बाद कोई वनडे मैच नहीं खेला है। हालांकि बीसीसीबी के अध्यक्ष फारूक अहमद ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि वह चाहते हैं कि शाकिब टीम में वापसी करें। इसके बाद ऐसी भी खबरें सामने आई थीं कि बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्टो ने भी शाकिब की वनडे टीम में वापसी को लेकर बोर्ड को अपनी मंजूरी दे दी है। बीसीबी आज (रविवार) चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बांग्लादेश की टीम का ऐलान करेगा। देखने वाली बात होगी कि बॉलिंग पर बैन जारी रहने के बाद शाकिब को टीम में जगह मिलती है या नहीं।