इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का खुमार पूरे देश में छाया हुआ है। प्लेऑफ की जंग तेज होने के साथ टूर्नामेंट अब रोमांचक दौर में पहुंच गया है। मुंबई इंडियंस 11 में से 7 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है। आईपीएल 2025 के बीच मुंबई इंडियंस (MI) के पूर्व खिलाड़ी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगा है। पिछले सीजन MI के स्क्वॉड में शामिल रहे शिवालिक शर्मा के खिलाफ दुष्कर्म का मामला राजस्थान के जोधपुर के कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में दर्ज हुआ है। 

 

कोर्ट ने जल्द पेश होने की दी चेतावनी

 

बड़ौदा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले शिवालिक पर रेप का केस 2 जनवरी 2025 को दर्ज कराया गया था। NDTV राजस्थान की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में कोर्ट में सुनवाई को लेकर शिवालिक शर्मा को समन जारी किया गया है। कोर्ट ने उन्हें पेशी की चेतावनी दी है। अगर वह कोर्ट में पेश नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ वारंट जारी किया जाएगा। पीड़िता जोधुपर की कुड़ी भगतानी सेक्टर 2 की रहने वाली है। उसने पुलिस को बताया है कि वह फरवरी 2023 में अपने दोस्तों के साथ वडोदरा घूमने गई थी, जहां उसकी मुलाकात शिवालिक से हुई। इसके बाद धीरे-धीरे उनकी दोस्ती गहरी हो गई और फोन पर बातचीत के दौरान वे करीब आए। 

 

यह भी पढ़ें: ऑक्शन टेबल पर ही हार गई थी CSK, फिसड्डी खिलाड़ियों पर लुटाया पैसा!

 

शारीरिक संबंध बनाकर शादी से किया इनकार

 

इसके बाद दोनों ने अपने घरवालों को इसके बारे में बताया। दोनों ही परिवार के लोग उनके रिश्ते के लिए राजी हो गए और अगस्त 2023 में शिवालिक और युवती की जोधपुर में सगाई हुई। युवती का आरोप है कि सगाई के बाद जब शिवालिक जोधपुर आया तो उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। दोनों जयपुर, दौसा और उज्जैन घूमने गए। इस दौरान भी उनके बीच शारीरिक संबंध बने। शादी की तारीख 6 फरवरी 2025 को तय हुई थी। मगर इससे 6 महीने पहले शिवालिक ने युवती को वडोदरा बुलाया और कहा कि यह शादी नहीं हो सकती।

 

यह भी पढ़ें: घर में SRH से टकराएगी गुजरात टाइटंस, जीती तो टॉप-2 में होगी वापसी

 

जोधपुर लौटने के बाद दर्ज कराया मुकदमा

 

पीड़िता ने वडोदरा से जोधपुर लौटने के बाद शिवालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। एसीपी आनन्द सिंह राजपुरोहित ने बताया कि पीड़िता ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का बयान कोर्ट में दर्ज कराया जा चुका है। पीड़िता ने पुलिस को यह भी बताया है कि शिवालिक ने धमकी दी थी कि उसके संबंध के बारे में किसी को बताया तो उसकी इज्जत को धूमिल कर देगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।