रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया स्टार डॉली चायवाला से मुलाकात की है। UAE में चल रहे इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) में शोएब कॉमेंट्री कर रहे हैं। दुबई स्टेडियम में एक मैच के बीच उन्होंने डॉली की चाय की चुस्की ली। शोएब के साथ पूर्व भारतीय क्रिकेटर सबा करीम भी मौजूद थे। पाक दिग्गज ने डॉली के साथ मजेदार बातचीत का वीडियो 31 जनवरी को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया।
माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक और दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक बिल गेट्स को चाय पिलाकर डॉली फेमस हुए थे। उनकी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। शोएब ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "स्टेडियम में डॉली चायवाला से मुलाकात हुई। उनकी कहानी प्रेरणादायक है। साथ ही वह बहुत प्यारे इंसान हैं।"
शोएब ने डॉली से पूछे मजेदार सवाल
वीडियो की शुरुआत में शोएब अख्तर ने अपने फैंस से डॉली का परिचय कराया और फिर सोशल मीडिया स्टार से कुछ मजेदार सवाल पूछे। शोएब ने कहा, "दोस्तों, हमारे बहुत अच्छे, बहुत प्यारे दोस्त नागपुर से आए हैं। वह बहुत फेमस हैं 'डॉली'।" इसके बाद शोएब ने पूछा आपने मेरा मैच देखा है? इस पर डॉली ने कहा, "जी हां सर, मैंने आपके बहुत सारे मैच देखे हैं। आप बहुत तेज गेंदबाज हो। ऐसा लगता है कि आप बॉलिंग नहीं किसी को बॉल फेंक के मार रहे हो।"
जब शोएब अख्तर ने पूछा कि मैं सचिन तेंदुलकर को आउट करता था तो आपको बुरा लगता था? इस पर डॉली कुछ बोल नहीं पाए। फिर शोएब अख्तर ने कहा कि मुझे बुरा लगता था। पाकिस्तानी दिग्गज ने डॉल की चाय की तारीफ की और उन्हें शुभकामनाएं दी।