आईपीएल 2025 में शुभमन गिल का बल्ला जमकर बोल रहा है। गुजरात टाइटंस के कप्तान मौजूदा सीजन में 450 से ज्यादा रन बना चुके हैं। उन्होंने 2 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 38 गेंद में 76 रन की विस्फोटक पारी खेली। अपने पांचवें आईपीएल शतक की ओर तेजी से बढ़ रहे शुभमन गिल अंपायर के विवादास्पद फैसले के चलते रन आउट होकर पवेलियन लौटे। डग आउट लौटने के बाद गिल बेहद गुस्से में नजर आए। उन्होंने मैच अधिकारी के साथ काफी देर तक बहस की।
क्या है पूरा माजरा?
जोस बटलर ने 13वें ओवर की आखिरी गेंद को फ्लिक करके सिंगल चुराना चाहा लेकिन गिल स्ट्राइक एंड पर समय से नहीं पहुंच सके। हर्षल पटेल के थ्रो को विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन सही से पकड़ नहीं पाए थे लेकिन उन्होंने किसी तरह से गेंद को स्टंप्स की ओर धकेल दिया। बेल्स गिर गईं थीं और गिल क्रीज से काफी दूर थे। हालांकि रिप्ले में साफ पता नहीं चल रहा था कि गेंद से लगकर गिल्लियां बिखरी हैं या फिर गेंद छूटने के बाद ग्लव्स से टकराकर बेल्स गिरी।
थर्ड अंपायर ने फैसला देने में काफी समय लिया क्योंकि गेंद और ग्लव्स एक ही समय स्टंप्स से टकराता हुआ प्रतीत हो रहा था। ऐसी स्थिति में बल्लेबाज को संदेह का फायदा मिलता है और उसके हक में फैसला दिया जाता है लेकिन थर्ड अंपायर ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए गिल को रन आउट करार दे दिया। गिल गुस्से में पवेलियन लौटे। उनका मानना था कि क्लासेन ने विकेट को तब हिट किया था, जब उनके हाथ से गेंद का संपर्क नहीं था।
यह भी पढ़ें: IPL खिलाड़ी शिवालिक शर्मा पर रेप का आरोप, राजस्थान में मामला दर्ज
यह भी पढ़ें: ऑक्शन टेबल पर ही हार गई थी CSK, फिसड्डी खिलाड़ियों पर लुटाया पैसा!
मैच अधिकारी पर निकाला गुस्सा
शुभमन गिल ने फील्ड पर नाराजगी नहीं जाहिर की लेकिन डग आउट के बाहर मैच अधिकारी के सामने वह अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए। गिल थर्ड अंपायर के फैसले की शिकायत करते दिख रहे थे। उन्होंने गुस्से में मैच अधिकारी के साथ काफी देर तक बहस की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। गिल को अंपायर के फैसले पर सवाल उठाना भारी पड़ सकता है क्योंकि यह आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के दायरे में आता है। उन पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है।