मुस्तफिजुर रहमान को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से निकाले जाने के बाद बांग्लादेशी टीम ने भारत में टी20 वर्ल्ड कप खेलने से इनकार कर दिया था। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा की चिंता जाहिर की थी। उसने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को लेटर लिखकर कहा था कि उसके मैच भारत से श्रीलंका शिफ्ट किए जाएं। हालांकि ICC ने अब तक कोई फैसला नहीं लिया है और न ही कोई मीटिंग की है।

 

क्रिकबज कि रिपोर्ट के मुताबिक, ICC अगले दो दिनों में इंटरनल बैठक करेगी। समझा जा रहा है कि इस मीटिंग में चर्चा होगी कि यह BCB और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बीच का मामला है और इसमें वर्ल्ड क्रिकेट की गवर्निंग बॉडी को घसीटना ठीक नहीं है। हालांकि ICC फिर भी कोई फैसला जल्दबाजी में नहीं लेगी और BCB को अपनी मजबूरियों से अवगत कराएगी।

 

यह भी पढ़ें: ये भट्टा बॉलर है... पाकिस्तानी स्पिनर उस्मान तारिक के बॉलिंग ऐक्शन पर मचा बवाल

ICC के सामने क्या हैं मजबूरियां?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से होगा। टूर्नामेंट शुरू होने में लगभग एक महीने का ही समय रह गया है। ऐसे में बांग्लादेश के मैच श्रीलंका शिफ्ट करने में लॉजिस्टिकल समस्याएं आएंगी। बांग्लादेश के पहले तीन मैच कोलकाता में हैं। वह अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच मुंबई में खेलेगी। बांग्लादेश का मैच श्रीलंका में कराने पर उसके साथ ग्रुप-सी में मौजूद बाकी टीमों के लिए भी मुश्किलें आएंगी। उन्हें न चाहते हुए श्रीलंका ट्रैवल करना पड़ेगा। इस मामले में BCCI की भूमिका भी अहम मानी जा रही है।

 

टी20 वर्ल्ड कप के ज्यादातर मैच भारत में होने हैं। अगर बांग्लादेश के ग्रुप मैच श्रीलंका में कराए जाते हैं तो फिर सुपर-8 स्टेज के शेड्यूल में परेशानी आएगी। बांग्लादेश की टीम के सुपर-8 स्टेज में पहुंचने पर शेड्यूल और वेन्यू बदलना पड़ेगा, जो टूर्नामेंट के आखिरी समय में आसान नहीं है।  ICC इन सब चीजों को देखते हुए ही सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद ही कोई अंतिम फैसला करेगी।

 

यह भी पढ़ें: ILT20 फाइनल में भिड़ गए किरोन पोलार्ड और नसीम शाह, VIDEO वायरल

टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेन्यू 

  • अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
  • ईडन गार्डंस, कोलकाता
  • एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
  • नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
  • वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
  • पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कैंडी
  • आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
  • सिंहली स्पोर्ट्स क्लब, कोलंबो