ICC टी20 वर्ल्ड कप 2026 शुरू होने में 2 महीने से भी कम समय रह गए हैं। भारत और श्रीलंका की सह-मेजबानी में हो रहे इस मेगा इवेंट के शेड्यूल का ऐलान 25 नवंबर को हुआ था। अब ICC ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के टिकटों को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। वर्ल्ड क्रिकेट की गवर्निंग बॉडी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से बताया की टिकटों की बिक्री आज (11 दिसंबर) से शुरू होगी।

टिकट सेल कुछ ही समय में होगा लाइव

ICC ने ट्वीट करते हुए लिखा कि टिकट सेल शाम 6:45 मिनट से लाइव हो जाएगा। यानी फैंस अब से कुछ ही देर में टिकट खरीदना शुरू कर सकते हैं और टी20 वर्ल्ड कप के हाई-वोल्टेज मैचों का स्टेडियम से आनंद उठा सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें: स्पिनर या तेज गेंदबाज, मुल्लांपुर में कौन करेगा राज?

इस दिन हैं भारत के मैच

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप टाइटल को डिफेंड करने उतर रही है। सूर्यकुमार कुमार यादव की कप्तानी वाली टीम अपना पहला मैच 7 फरवरी को अमेरिका के खिलाफ खेलेगी। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया 12 फरवरी को दिल्ली में नामीबिया से टकराएगी।

 

भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला 15 फरवरी को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगा। ऐसा इसलिए, क्योंकि ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान ने भी किसी ICC इवेंट के लिए भारत में आने से मना कर दिया, जिसके बाद से दोनों टीमें न्यूट्रल वेन्यू पर आपस में टकरा रही हैं। पाक के साथ घमासान के बाद टीम इंडिया 18 फरवरी को अपने आखिरी लीग स्टेज मैच में नीदरलैंड्स से अहमदाबाद में भिड़ेगी। 

 

यह भी पढ़ें: कौन हैं UP के वे 12 खिलाड़ी जिनके लिए IPL ऑक्शन में लगेगी बोली? 

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत का शेड्यूल

  • भारत बनाम अमेरिका - 7 फरवरी, मुंबई
  • भारत बनाम नामीबिया - 12 फरवरी, नई दिल्ली
  • भारत बनाम पाकिस्तान - 15 फरवरी, कोलंबो (आर प्रेमदासा)
  • भारत बनाम नीदरलैंड्स - 18 फरवरी, अहमदाबाद

टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेन्यू 

  • अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
  • ईडन गार्डंस, कोलकाता
  • एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
  • नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
  • वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
  • पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कैंडी
  • आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
  • सिंहली स्पोर्ट्स क्लब, कोलंबो