चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। 15 सदस्यीय स्क्वॉड में यशस्वी जायसवाल की एंट्री हुई है। उन्हें पहली बार वनडे टीम में चुना गया है। अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमिटी ने शुभमन गिल को बड़ी जिम्मेदारी दी है। उन्हें रोहित शर्मा का डिप्टी बनाया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड मॉडल के तहत 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच खेला जाएगा।

 

जसप्रीत बुमराह को मिली जगह

 

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी में ही 3 मैचों की घरेलू वनडे सीरीज खेलनी है। भारत के चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में शामिल प्लेयर्स इंग्लैंड वनडे सीरीज में उतरेंगे। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम में जगह मिली है। सिडनी टेस्ट में लगी चोट के बाद बुमराह के चुने जाने पर संशय था। वह इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों से बाहर रह सकते हैं। उनके बैकअप के रूप में हर्षित राणा को रखा गया है।

 

कुलदीप-शमी भी चुने गए

 

बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। पिछले साल नवंबर उनकी हॉर्निया की सर्जरी हुई थी। इसके बाद से उन्होंने कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है। मोहम्मद शमी को भी स्क्वॉड में रखा गया है। शमी को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20I टीम में जगह मिली थी। वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं।

 

मिडिल ऑर्डर में नहीं हुआ कोई बदलाव

 

विराट कोहली नंबर 3 पर उतरेंगे। इसके बाद श्रेयस अय्यर और केएल राहुल दिख सकते हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का सेम मिडिल ऑर्डर था। राहुल विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालते नजर आएंगे। स्क्वॉड में उनके अलावा ऋषभ पंत दूसरे विकेटकीपर हैं। हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के रूप में चार ऑलराउंडर्स को चुना गया है। मोहम्मद सिराज को जगह नहीं मिली है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल किया गया है। 

 

भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी। टीम 19 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी और फिर इसके 4 दिन बाद हाई-वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी। अपने अंतिम ग्रुप मैच में भारतीय टीम न्यूजीलैंड से टकराएगी।

 

यह भी पढ़ें: गंभीर के खास ने दिया धोखा? जिसे बनाया कोच उसी ने लीक कर दी बात!


चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा।