अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने वनडे क्रिकेट से जुड़ी अहम नियमों में बदलाव किया है। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूपों में कन्कशन-सब्सिट्यूट प्रोटोकॉल में बदलाव को मंजूरी दी है। हालांकि यह बदलाव सिर्फ पुरुष क्रिकेट टीमों पर लागू होंगे। नियमों की अनुशंसा आईसीसी की पुरुष क्रिकेट समिति ने की थी। इसके बाद मुख्य कार्यकारी समिति ने अपनी मोहर लगाई।
कब से लागू होंगे नए नियम?
- टेस्ट मैचों पर 17 जून से
- वनडे मैचों पर 2 जुलाई से
- टी-20 मैचों पर 10 जुलाई से
यह भी पढ़ें: क्या हेजलवुड ने IPL को देश से ऊपर रखा? मिचेल जॉनसन बोले- 'गलत संदेश!'
सिर्फ 34 ओवर तक नई गेंद: अभी तक वनडे क्रिकेट मैचों की हर पारी में नई गेंद का इस्तेमाल किया जाता है। मगर अब इसमें कुछ बदलाव किया गया है। नए नियम के मुताबिक पारी शुरू होने से 34 ओवर तक दो अलग-अलग गेंदों को इस्तेमाल किया जा सकेगा। मगर 34वें ओवर के बाद गेंदबाजी करने वाली टीम को उन्हीं दो में से एक गेंद को चुनना होगा और 35 से 50वें ओवर तक की गेंदबाजी इसी गेंद से होगी।
आईसीसी का तर्क: नए नियम के पीछे आईसीसी ने संतुलन की बात कही है। उसका मानना है कि गेंद से जुड़ा यह नया नियम बल्ले और गेंद के बीच संतुलन को दोबारा बनाएगा। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि पुराने नियम से बल्लेबाजों को फायदा पहुंचता था। अगर किसी कारणवश वनडे मैच को पारी शुरू होने से पहले ही 25 ओवर या उससे कम कर दिया जाता है तो गेंदबाजी करने वाली टीम सिर्फ एक ही गेंद का इस्तेमाल कर सकेगी।
यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका बना वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का किंग, AUS को दी मात
रेफरी को देनी होगी सब्स्टीट्यूट खिलाड़ियों की जानकारी
आईसीसी ने कन्कशन प्रोटोकॉल में भी बदलाव किया। नए नियम के मुताबिक पांच रोल से जुड़ी सब्स्टीट्यूट की जानकारी टीम को मैच शुरू होने से पहले ही रेफरी को देनी होगी। टीम को विकेटकीपर, बैटर, सीम गेंदबाज, स्पिन गेंदबाज और ऑलराउंडर के सब्स्टीट्यूट खिलाड़ियों का नाम रेफरी को बताना होगा। अगर सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी को चोट लग जाती है तो उस स्थिति में मैच रेफर पांच नामों के अलावा किसी अन्य खिलाड़ी पर विचार कर सकेगा।