टीम में जगह नहीं मिली तो तीन क्रिकेटरों ने कोच पर ही हमला कर दिया। कोच के कंधे में फ्रैक्चर हो गया है और सिर में 20 टांके लगे हैं। मामला पांडिचेरी क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़ा है। वारदात को सोमवार को एक ट्रेनिंग सेंटर के अंदर अंजाम दिया गया है। पीड़ित की पहचान पांडिचेरी क्रिकेट एसोसिएशन के अंडर-19 मुख्य कोच एस वेंकटरमन के तौर पर हुई है। आरोपी खिलाड़ियों को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए टीम में जगह नहीं मिली थी। तीनों इसी बात से खफा थे।

 

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक सेदारपेट थाने में मामला दर्ज किया गया है। सब-इंस्पेक्टर एस राजेश ने बताया कि पांडिचेरी क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव वेंकटरामन के सिर में गंभीर चोट आई है। कंधे में फ्रैक्चर हुआ है। वारदात को सोमवार सुबह करीब 11 बजे पांडिचेरी क्रिकेट एसोसिएशन के इंडोर नेट में अंजाम दिया गया है। पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपी फरार हैं। पुलिस टीमें उनकी तलाश में जुटी हैं। 

 

यह भी पढ़ें: क्या है हल्द्वानी का नजूल भूमि विवाद जिस पर सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला?

 

इन खिलाड़ियों पर हमले का आरोप

  • कार्तिकेयन जयसुंदरम
  • ए अरविंदराज
  • संतोष कुमारन

शिकायत में कोच ने क्या बताया?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोच वेंकटरमन ने इन तीनों खिलाड़ियों के खिलाफ हमला करने और भारतीदासन पांडिचेरी क्रिकेटर्स फोरम के सचिव जी चंद्रन पर उकसाने का आरोप लगाया है। वेंकटरमन का आरोप है कि अरविंदराज ने मुझे पकड़ रखा था। इसी दौरान संतोष कुमारन का बल्ला छीनकर कार्तिकेयन जयसुंदरम ने हमला किया। वेंकटरमन का दावा है कि आरोपियों ने हमला करते वक्त बताया कि चंद्रन ने उनसे कहा था कि उन्हें टीम में जगह तब ही मिलेगी जब वे मुझे मार देंगे।

 

यह भी पढ़ें: 'आपने स्थिति को बिगड़ने दिया', इंडिगो संकट पर HC की केंद्र को फटकार

फर्जी निवास प्रमाण पत्र वाले खिलाड़ियों को जगह 

उधर, भारतीदासन फोरम ने इन दावों का खंडन किया और उसके अध्यक्ष सेंथिल कुमारन ने कहा कि वेंकटारमन के विरुद्ध पहले भी शिकायतें दर्ज हैं। क्रिकेटरों के साथ उनके संबंध तनाव भरे हैं। एक दिन पहले ही इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि रणजी ट्रॉफी परिषद पुडुचेरी के खिलाड़ियों की जगह फर्जी निवास प्रमाण पत्र वाले दूसरे प्रदेशों के खिलाड़ियों को प्राथमिकता दे रहा है। यह भी खुलासा हुआ कि 2021 से अब तक पुडुचेरी में जन्मे सिर्फ 5 खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी में मौका मिला।